बाजीराव-दिलवाले के एकसाथ रिलीज़ के बारे में दीपिका: “रिलीज़ की तारीख पर शाहरुख़ की कमी खलेगी”

    बाजीराव-दिलवाले के एकसाथ रिलीज़ के बारे में दीपिका: “रिलीज़ की तारीख पर शाहरुख़ की कमी खलेगी”

    इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्में 'बाजीराव' और 'दिलवाले' एक ही दिन 18 दिसंबर को रिलीज़ होंगी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स के बारे में चिंता करने की बजाय, दोनों फिल्मों के अभिनेता कह रहे हैं कि वे एक-दूसरे को मिस करेंगे। दोनों फिल्मों के एक ही दिन रिलीज़ होने के बारे में बात करते हुए दीपिका ने पीटीआई को बताया, "रिलीज़ के दिन निश्चित रूप से शाहरुख़ की कमी महसूस होगी।"

    उन्होंने आगे बताया, "आठ साल पहले, वह एक बहुत ख़ास दिन था जब मैंने अपने फ़िल्मी सफर की, अपने करियर की शुरुआत की थी। इसलिए ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं उन्हें मिस करूंगी क्योंकि वह दूसरी फिल्म के हिस्सा हैं। लेकिन यह स्वाभाविक है क्योंकि हम दोनों बिलकुल अलग-अलग फ़िल्में कर रहे हैं। एक दर्शक के रूप में यह बहुत रोमांचक होता है कि हमें दो अलग तरह की फ़िल्में देखने को मिलेंगी।"

    एक तरफ 'दिलवाले' से शाहरुख़ और काजोल की प्रतिष्ठित जोड़ी की वापसी हो रही है, तो दूसरी ओर रुपहले परदे पर कभी-कभी एक साथ दिखने वाली जोड़ी दीपिका और रणवीर सिंह भी 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' की अपनी ज़बरदस्त केमिस्ट्री को वापिस लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये दोनों फ़िल्में, दो पूर्णतः अलग-अलग ढंग की हैं। जबकि रोहित शेट्टी निर्देशित 'दिलवाले' एक रोमांटिक-एक्शन-कॉमेडी फ्लिक है, वहीं दूसरी और संजय लीला भंसाली की फिल्म महान मराठा योद्धा 'पेशवा बाजीराव' के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक प्रेम कथा है।

    बाजीराव-दिलवाले के एकसाथ रिलीज़ के बारे में दीपिका: “रिलीज़ की तारीख पर शाहरुख़ की कमी खलेगी”