सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' के लिए बनाया गया 7 करोड़ का सेट !

    सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' के लिए बनाया गया 7 करोड़ का सेट !

    सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग शुरू चुकी है और इन दोनों ने हिमालय के हिल्स में, जहां ये फिल्म आधारित है, अपना पहला पढ़ाव पार कर लिया है। इस फिल्म का दूसरा शिड्यूल मुंबई में कुछ दिनों में शुरू होगा। इसके लिए मुंबई की फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट तैयार किया गया है। सूत्रों की माने तो 'फिल्म के मेकर्स केदारनाथ धाम की नकल को हुबहू बनाने में लगे हुए हैं। केदारनाथ के मंदिर का एक मॉडल भी तैयार किया गया है। क्योंकि ये फिल्म एक प्रेम कहानी है और उत्तराखंड की बाढ़ के बेकड्राप के साथ बन रही है, इसीलिए फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि वे अभी बाढ़ वाला सीक्वेंस शूट कर लें। मुंबई को ही पानी में डुबोया जायेगा और इसकी शूटिंग के लिए बड़े बड़े पानी के टैंकर भी मंगवाए जायेंगे।'

    सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' के लिए बनाया गया 7 करोड़ का सेट !

    इस सेट को तैयार करने में प्रोड्यूसर्स का काफी पैसा खर्च हुआ है। सूत्र ने बताया कि प्रेरणा अरोड़ा और अभिषेक कपूर, जो इस फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं, अपनी सोच के साथ किसी भी बात का समझौता नहीं करना चाहते थे। इस पूरे सेट को बनाने में 7 करोड़ का खर्चा हुआ है। आजकल के समय में ये अभी तक बने सबसे बड़े सेट्स में से एक है।

    कुछ महीनों पहले आनंद एल राय ने भी मुंबई में मेरट के कुछ हिस्सों को लेकर सेट बनवाया था क्योंकि शाहरुख़ खान के साथ असली लोकेशन में शूटिंग करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। सूत्रों का कहना ये भी है कि 'फिल्म 'केदारनाथ' के प्रोड्यूसर्स के पास इस सेट को बनाने का एक और कारण ये था कि उन्होंने फिल्म का कभी बड़ा हिस्सा केदारनाथ में ही शूट कर लिया है। लेकिन वे बाढ़ सीक्वेंस को वहां शूट नहीं कर सकते हैं। ये शूट किसी बेहतर वातावरण में होना था। इसलिए उन्होंने मुंबई में केदारनाथ बनाने का फैसला किया।'