गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन- 2016

    गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन- 2016

    हॉलीवुड फॉरेन प्रेस ने 10 दिसंबर को 73वें एनुअल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के प्रतियोगियों की सूचि की घोषणा कर दी है। यह इवेंट 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। टोड हेन्स द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कैरोल' इस समय सबसे ऊपर है। 

    केट ब्लैंचेट और रूनी मारा स्टारर 'कैरोल' से कई उम्मीदें की जा रही हैं क्योंकि इस पीरियड ड्रामा के 5 नॉमिनेशन हैं जिनमे से दो लीड एक्टर्स के लिए है। यह फिल्म बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा के लिए 'स्पॉटलाइट', मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' और ‘रूम’ से मुकाबला करेगी। लिस्ट में दूसरा नाम 4 नॉमिनेशन के साथ 'द रेवनैंट', 'द बिग शार्ट' और स्टीव जॉब्स' का है। 

    टीवी की दुनियां में अबतक कुछ साफ़ नहीं है। 3 नॉमिनेशन के साथ 'अमेरिकन क्राइम', 'फारगो', मिस्टर रोबोट','आउटलैंडर', ‘ट्रांसपेरेंट’ एंड ‘वोल्फ हॉल’ एक ही स्थान पर है। नेटफ्लिक्स 8 नॉमिनेशन के साथ रेस में सबसे आगे है, जिसके बाद 5 नॉमिनेशन के साथ एचबीओ, स्टार्ज़ और अमेज़न है। 

     नॉमिनेशन की लिस्ट कुछ इस प्रकार है 

     बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा):

    'कैरोल', 'स्पॉटलाइट', 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' और ‘रूम’

     बेस्ट मोशन पिक्चर (कॉमेडी / म्यूजिकल):

    'जॉय', 'द मार्टियन', 'ट्रैनरेक', 'द बिग शार्ट', स्पाई 

     बेस्ट एक्टर इन ए मोशन पिक्चर (ड्रामा): 

    'द रेवनैंट' के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो, 'द डेनिश गर्ल' के लिए एडी रेडमैने, 'स्टीव जॉब्स' के लिए माइकल फससबेंडर, ‘कनकशन’ के लिए विल स्मिथ, 'ट्रुम्बो' के लिए ब्रायन क्रान्स्टोन

     बेस्ट एक्टर इन ए मोशन पिक्चर (कॉमेडी / म्यूजिकल):

    'द मार्टियन' के लिए मैट डेमन, 'द बिग शार्ट' के लिए स्टीव कैरेल, 'डैनी कोलिन्स' के लिए अल पचीनो, ‘इंफिनिटी पोलर बेयर’ के लिए मार्क रूफ्फालो, 'द बिग शार्ट' के लिए क्रिश्चियन बेल

     बेस्ट एक्ट्रेस इन ए मोशन पिक्चर (ड्रामा):

    'रूम' के लिए ब्री लार्सन, 'ब्रुकलिन ' के लिए सेओइर्स रोनन, 'कैरोल' के लिए केट ब्लैंचेट, 'द डेनिश गर्ल' के लिए एलिसिया विकंदर और 'कैरोल' के लिए रूनी मारा

     बेस्ट एक्ट्रेस इन ए मोशन पिक्चर(कॉमेडी / म्यूजिकल):

    'जॉय' के लिए जेनिफर लॉरेंस, 'ट्रैनरेक' के लिए एमी शूमर, 'ग्रांडमा' के लिए लिली टॉमलिन, 'स्पाई' के लिए मेलिसा मैककार्थी, 'ड लेडी इन द वैन’ के लिए मैगी स्मिथ

     बेस्ट डायरेक्टर (मोशन पिक्चर):

    'द मार्टियन' के लिए रिडले स्कॉट, 'द रेवनैंट' के लिए ऐलेजैंड्रो गोंजालेज इनारितु, 'स्पॉटलाइट' के लिए टॉम मैकार्थी, 'कैरोल' के लिए टोड हेन्स और 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' के लिए जॉर्ज मिलर

    गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन- 2016

    Source: guim.co.uk