‘क्रीड’ डायरेक्टर संभालेंगे ‘ब्लैक पैंथर’ की पतवार

    ‘क्रीड’ डायरेक्टर संभालेंगे ‘ब्लैक पैंथर’ की पतवार

    ‘ब्लैक पैंथर’ को अगली बार ‘कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर’ में देखा जायेगा लेकिन इस किरदार पर एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने की भी योजना बनाई जा रही है, जिसके लिए रिपोर्ट की माने तो रयान कुगलर को अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि ‘क्रीड’ फिल्म निर्माता के साथ इस बारे में अभी बात चल रही है। अगर सब कुछ सही हो जाता है, मार्वल की यह पहली फ़िल्म होगी जो ब्लैक सुपरहीरो मेजोरिटी पर केन्द्रित होगी।

    29 वर्षीय निर्देशक को अभी समझौते पर साइन करना बाकी है लेकिन सुपर हीरो के प्रति उनके झुकाव को देखते हुए, लगता है कि जल्दी ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है। अक्टूबर में एंटरटेनमेंट वीकली से बात करते हुए, कुगलर को कहते हुए सुना गया था, “मैं निश्चित रूप से उन बच्चों में से एक था जिसके पास कॉमिक बुक की कलेक्शन हुआ करती थी। मैं अक्सर कॉमिक बुक स्टोर में पाया जाता था। तो इस तरह की फ़िल्में मुझे गुदगुदाती हैं क्योंकि मैं इनसे काफ़ी फमिलिअर हूँ। यही कारण है कि ‘रॉंग आंसर’, फ्रूटवाले’ फ़िल्में मुझे अगर ज़्यादा नहीं तो, उतनी ही इंटरेस्टिंग लगती हैं।”

    ‘ब्लैक पैंथर’ के बारे में फिल्म बनाने के बारे में पहले अवा डूवेर्ने से चर्चा की गई थी, जिन्होंने रिपोर्ट के मुताबिक उस पेशकश को ठुकरा दिया था। "मुझे लगता है कि कहानी कैसी होगी इस बारे में हमारी बस अलग-अलग विचार होते हैं। मार्वल का काम करने का एक निश्चित तरीका है और मुझे लगता है वो शानदार है और बहुत सारे लोग जो वो करते हैं उसे पसंद करते हैं। मुझे ख़ुशी है कि वह मुझे तक पहुँचे”, उनका कहना था।

    ‘क्रीड’ डायरेक्टर संभालेंगे ‘ब्लैक पैंथर’ की पतवार