‘द डेनिश गर्ल’ के लिए एडी रेडमैने ने अपनी माँ और पत्नी से ली थी सलाह

    ‘द डेनिश गर्ल’ के लिए एडी रेडमैने ने अपनी माँ और पत्नी से ली थी सलाह

    ‘द डेनिश गर्ल’, लिली एल्बे और गेर्डा वेगनर की असल जिंदगी की लव स्टोरी पर आधारित है। लिली सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी करवाने वाले पहले रिकार्डेड व्यक्ति थे। 'थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' के अभिनेता एडी रेडमैने ने ट्रांसजेंडर पायनियर का किरदार निभाया है। एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद को स्त्री पक्ष से अवगत कराने के लिए अपनी माँ और पत्नी से बात की थी। 

    एडी ने कहा, "जब मैं रोल की तैयारी कर रहा था तब मुझसे नहीं हो रहा था, मेरी फेमिनिन साइड कहाँ है? यह सिर्फ इस करैक्टर की खोज करना था और खुद में उस जगह की तलाश करना था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मर्दानगी और स्त्रीत्व को लेकर अबतक हमारे जो विचार थे वह अब सब पुराने हो चुके हैं।“

    उन्होंने आगे कहा, "एसा कहा जाता था कि अगर कोई स्पोर्टी है तो वह 'मर्दानगी' है वहीं अगर उन्हें कला से लगाव है तो वह स्त्री हैं और मुझे लगता है हम इस सब से बहुत आगे आ चुके हैं। मैं अब दुनियां को मेल और फीमेल के रूप में नहीं देखता।" 'द डेनिश गर्ल' का निर्देशन टॉम हूपर ने किया है और यह क्रिसमस के दिन सिनेमा घरों में आएगी।   

    ‘द डेनिश गर्ल’ के लिए एडी रेडमैने ने अपनी माँ और पत्नी से ली थी सलाह

    Source: express.co.uk