2015 की गलतियों से भरी फिल्म है ‘फ्यूरियस 7’

    2015 की गलतियों से भरी फिल्म है ‘फ्यूरियस 7’

    ‘फ्यूरियस 7’ ने मूवीमिस्टेक्स.कॉम में फैंस द्वारा निकाली गई 41 गलतियों के साथ एनुअल लिस्ट में टॉप किया है। यही कारण है कि इस फिल्म को 'मोस्ट मिस्टेक फिल्ड मूवी ऑफ़ 2015' का टाइटल दिया गया है। गलतियों की तरफ इशारा करते हुए जॉन संदीस ने लिखा, "जब टीम हैन की फ्यूनरल अटेंड कर रही थी तब जैसन स्टेथम टीम को टिंटेड विंडो वाली मासेराटी से देख रहा होता है। मासेराटी का पीछा कर रही गाड़ी के सीन के दौरान दो बार क्लियर विंडो दिखाई गई है जिसमें मास्क पहना एक आदमी भी मौजूद था।"

    उन्होंने आगे कहा, "शुरुवात में हॉस्पिटल के सीन में लंडन कहा जाता है वही हॉस्पिटल के बाहर के साइन में बर्मिंघम लिखा होता है और जब शॉ को हॉस्पिटल में देखते हैं तो वह लंडन में होता है। हालांकि बेड के ऊपर के प्लग दो प्रोन्गड अमेरिकन स्टाइल ऑउटलैट होते हैं।"

    33 गलतियों के साथ 'जुरासिक वर्ल्ड' ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 'द मार्टियन' में 21 गलतियां स्पॉट की गई। लिस्ट में अगला नाम 16 और 15 गलतियों के साथ 'स्पेक्ट्रे' और 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' का था। टॉप 10 की इस लिस्ट में 'टर्मिनेटर जेनीसिस', 'ऐन्ट मैन', 'फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे', 'मिनियंस', 'एवेंजर्स: ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन' का नाम भी शामिल है।    
         

    2015 की गलतियों से भरी फिल्म है ‘फ्यूरियस 7’