जेनिफर लॉरेंस करेंगी डायरेक्ट ‘प्रोजेक्ट डेलिरियम’

    जेनिफर लॉरेंस करेंगी डायरेक्ट ‘प्रोजेक्ट डेलिरियम’

    एंटरटेनमेंट वीकली की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ स्टार जेनिफर लॉरेंस फिल्म ‘प्रोजेक्ट डेलिरियम’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपनी पहली पारी खेलने को तैयार हैं। यह फ़िल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जो एक डार्क कॉमेडी होगी। यह फ़िल्म 2012 में न्यू यॉर्कर में प्रकाशित ‘ऑपरेशन डेलिरियम’ शीर्षक से एक आर्टिकल से प्रेरित किया गया है ।

    जेनिफर ने कहा, “मैं एक कॉमेडी फ़िल्म को भी निर्देशित करना पसंद करुँगी। मैं तब से डायरेक्ट करना चाहती थी जब से मैं एक्टिंग करना चाहती थी। मैं बस इसके बारे में बात नहीं करती हूँ क्योंकि मैं इसे करना ज़्यादा पसंद करुँगी। मैंने एक फ़िल्म को डायरेक्ट करने के लिए साइन कर लिया है, जिसका नाम ‘प्रोजेक्ट डेलिरियम’ है – यह 60 के दशक में मानसिक युद्ध के बारे में एक लेख आर्टिकल पर आधारित है, जैसे एक एसिड एक्सपेरिमेंट जो भयंकर रूप से गलत हो गया है। यह अजीब बात है,  मैं जब 16 साल की थी तब से निर्देशन करना चाहती थी और इस तरफ़ कदम आगे बढ़ाने के बार में सोचती रहती थी। अगर मैंने पहले ऐसा करने की कोशिश की होती, तो मैं आज तैयार नहीं होती। अब मैं वास्तव में तैयार महसूस कर रही हूँ।”

    अभिनेत्री फ़िलहाल ‘पैसेंजर्स’ के साथ व्यस्त हैं जहाँ वह क्रिस प्रैट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। वह आने वाली फ़िल्म ‘एक्स मेन: अपाकलिप्स’ में भी नज़र आयेंगी। उनकी ‘हंगर गेम्स’ फ्रैंचाइज़ी का हाल ही में ‘मॉकिंगजे पार्ट 2’ पूरी हुई है जो थिएटर्स में चल रही है।

    जेनिफर लॉरेंस करेंगी डायरेक्ट ‘प्रोजेक्ट डेलिरियम’