मार्वल फेज 3 पर बोले केविन फैज

    मार्वल फेज 3 पर बोले केविन फैज

    मार्वल द्वारा प्लान किए गए फेज 3 की आने वाली फिल्म ‘कैप्टेन अमेरिका:सिविल वॉर’ पहली मूवी होगी। यह अगले साल 6 मई को रिलीज़ होगी जिसके बाद ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ 4 नवम्बर को रिलीज़ की जाएगी। मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केविन फैज के अनुसार स्टूडियो 2017 से हर साल तीन फ़िल्में रिलीज़ करेगा। 

    केविन ने सिविल वॉर पर बात करते हुए कहा, "यह कैप की स्टोरी के जैसे ही है। यह बहुत हद तक 'द विंटर सोल्जर' का सीक्वल है। जैसे ही ववाद बढ़ता है इसे कैप और टोनी के झड़गे की तरह दिखाया जाता है।" उन्होंने टोनी स्टार्क के बारे में बात की जिन्होंने ‘एवेंजर्स: ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन’ के बाद टीम छोड़ दी थी। केविन ने कहा, "वह अभी भी सब कुछ फंड कर रहे हैं। वे बहुत दूर नहीं जा रहे। वे अपने पिता के वेयर हाउस का पूरा ऑपरेशन फंड कर रहे हैं। … जैसा हमने 'एंट- मेन' से सीखा। मुझे लगता है कि हम टोनी को देख रहे हैं जो रेस्पोंसिबल बनने की कोशिश कर रहा है। कुछ चीज़े हैं जो फिल्मों के बीच में होती हैं, जिसके बारे में हम सिविल वॉर में सीखेंगे जो इसे व्यक्तिगत बनाता है। 

    सिविल वॉर की कास्ट में कई नए किरदार दिखेंगे। प्रेसिडेंट ने कहा, "'द विंटर सोल्जर' में बहुत से किरदार हैं पर यह फिर भी वही सिंगुलर और सिंपल थ्रिल राइड लगती है। सिविल वॉर में कैप इसी तरीके से फॉलो करता है। कुछ है जिससे हमे खुद पर गर्व होता है। हमारे स्क्रीनराइटर क्रिस मार्कस और स्टीफन मैकफीली हर किरदार को अधिक से अधिक अच्छा बनाने में बहुत अच्छे हैं। सबके लिए फुल अर्च नहीं है। यह काफी है जिससे उनकी मौजूदगी का एहसास हो और यह जरुरी है पर यह क्लियर है कि सिंगल स्टोरी जो हर बार बताई जाती है उसे ही हर बार सर्व किया जाता है।"  

    मार्वल फेज 3 पर बोले केविन फैज

    Source: movieweb.com