नेशनल बोर्ड ऑफ़ रिव्यु के अनुसार 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' है सर्वश्रेष्ठ फिल्म

    नेशनल बोर्ड ऑफ़ रिव्यु के अनुसार 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' है सर्वश्रेष्ठ फिल्म

    टॉम हार्डी और चार्लीज़ थेरॉन स्टारर 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' को नेशनल बोर्ड ऑफ़ रिव्यु के द्वारा 2015 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया है। मूवी का निर्देशन जॉर्ज मिलर द्वारा किया गया था और फिल्म मई में रिलीज़ की गई थी। मैड मैक्स के रिलीज़ होने के साथ ही ऑडियंस और क्रिटिक दोनों ने ही इसकी सराहना की थी। 

    'द मार्टियन' को भी बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। रिडले स्कॉट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मैट डेमन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'रूम' स्टार ब्री लार्सन को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मूवी एम्मा डोनोघ्यू की नॉवल पर आधारित है। ‘क्रीड’  में निभाए अपने किरदार के लिए सिल्वेस्टर स्टेलॉन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। 

    क्वेंटिन टैरेंटिनो के 'द हेटफूल 8' की एक्ट्रेस जेनिफर जेसन लेह को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। टारनटिनो को बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिला वहीं एनिमेटेड फिल्म 'इनसाइड आउट' ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर का अवार्ड हासिल किया। 

    नेशनल बोर्ड ऑफ़ रिव्यु के अनुसार 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' है सर्वश्रेष्ठ फिल्म

    Source: popoptiq.com