मॉकिंग्जय अब भी बुलंद, 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' नहीं उतरी उम्मीदों पर खरी

    मॉकिंग्जय अब भी बुलंद, 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' नहीं उतरी उम्मीदों पर खरी

    ‘द हंगर गेम्स’ फ्रैंचाइज़ी की आखरी इन्सटॉलमेंट मॉकिंग्जय पार्ट 2 ने चौथे हफ्ते में भी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला स्थान बरक़रार रखा। फिल्म ने कमजोर शुरुवात होने के बावजूद भी 11,300,000 $ की कमाई की है। क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 11,000,000 $ की कमाई की। 100,000,000 $ की लागत में बनी यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। 

    डिज्नी पिक्सार की 'द गुड डायनासोर' ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए अपने तीसरे हफ्ते में 10,400,000 $ की कमाई की। पीटर सोहन द्वारा निर्देशित एनिमेटेड टेल ने दुनियां भर में 167,000,000 $ कमाए हैं। सिल्वेस्टर स्टेलोन और माइकल बी जॉर्डन स्टारर 'क्रीड' ने भी 10,100,000 $ की कमाई के साथ अपना चौथा स्थान बरकरार रखा। यह इस फिल्म का तीसरा हफ्ता है और फिल्म ने अबतक 84,000,000 $ की कमाई की है। 

    माइकल दौघेरती द्वारा निर्देशित 'क्रमपस' ने 8,000,000 $ की कमाई की है। मूवी ने अपने दूसरे हफ्ते में 36,000,000 $ की कमाई की। 15,000,000 $ की राशि से निर्मित इस फिल्म की टीम इसकी सफलता से संतुष्ट हैं। 

    मॉकिंग्जय अब भी बुलंद, 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' नहीं उतरी उम्मीदों पर खरी

    Source: amazonaws.com