लुडी लिन बनेंगे ‘पावर रेंजर्स’ के ब्लैक रेंजर
‘मॉन्स्टर हंट’ फेम लुडी लिन को आने वाली फ़िल्म ‘पावर रेंजर’ में ब्लैक रेंजर का किरदार निभाने के लिए उतारा जा चुका है। 22 अक्टूबर को लायंस गेट एंटरटेनमेंट ने फ़िल्म के ट्विटर हैंडल पर इसका ऑफीशियल ऐलान कर दिया था। फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि पिंक रेंजर के रूप में नाओमी स्कॉट और रेड रेंजर के रूप में डाकरे मोंटगोमरी को कास्ट किया जा रहा है।
Meet @Ludi_Lin who is morphing into the Black Ranger in the #PowerRangers Movie! More scoop: https://t.co/yFLUn9ORhN pic.twitter.com/SZluIMf8xS
— Power Rangers (@PowerRangers) October 22, 2015
‘पावर रेंजर्स’ को डीन इस्राएल के द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। एशले मिलर और जैक स्टेंटज़ ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। हैम साबन, ब्रायन कासेंटीनी और एलीसन शियरमर इस फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।
निर्देशक ने पहले एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि यह फ़िल्म “मच्योर लेकिन चुलबुली” स्क्रिप्ट पर आधारित होगी। इस फिल्म की कहानी हाई-स्कूल के बच्चों के एक ग्रुप की है, जिनके पास अलौकिक शक्तियां हैं, जिनका इस्तेमाल वे दुनिया को बचाने के लिए करते हैं। 1993 फॉक्स किड्स टीवी सीरीज के इस रूपांतर को 13 जनवरी 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा।