रिज़ अहमद शामिल हुए ‘बॉर्न 5’ की कास्ट में

    रिज़ अहमद शामिल हुए ‘बॉर्न 5’ की कास्ट में

    वैरायटी ने खबर दी है की रिज़ अहमद ‘बॉर्न’ फ्रैंचाइज़ी की पांचवी इंस्टालमेंट के कास्ट में शामिल होने जा रहे हैं। वह एक CIA टेक स्पेशलिस्ट का किरदार निभाएंगे। इस फ़िल्म की प्रोडक्शन अक्टूबर में शुरु हुई थी।

    मैट डैमन एक बार फिर जेसन बॉर्न के रूप में लौट रहे हैं। BuzzFeed के मुताबिक, मैट का कहना है, “इसके बारे में ज़्यादा न कहते हुए, यह ‘बॉर्न’ है, जो एक ऑस्टेरिटी - रिडल यूरोप और पोस्ट-स्नोडेन दुनिया से होकर गुज़रती है। ऐसा लगता है काफी कुछ बदल गया है,  यू नो? इसमें जासूसी और नागरिक स्वतंत्रता और लोकतंत्र की प्रकृति के बारे में सभी प्रकार की बहस है। 

    रिज़ अहमद को ‘फोर लायंस’, ‘नाईटक्रौलेर’, और ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ जैसी फ़िल्मों के लिए जाना जाता है। वह गैरेथ एडवर्ड की फिम्ल, स्टार वार्स: रोग वन, में भी नज़र आएंगे जो दिसंबर 2016 में रिलीज़ हो सकती है। पॉल ग्रीनग्रास के द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फ़िल्म, जिसका अभी तक कोई शीर्षक नहीं चुना गया है, अगले साल जुलाई 29 को रिलीज़ होगी। यह फ़िल्म फ्रैंक मार्शल, जेफरी वेनर, ग्रेग गुडमैन और मैट और पॉल के द्वारा प्रोड्यूस की गयी है। 

    रिज़ अहमद शामिल हुए ‘बॉर्न 5’ की कास्ट में