रोसारियो डॉसन बनेंगी ‘बैटगर्ल’ की आवाज़

    रोसारियो डॉसन बनेंगी ‘बैटगर्ल’ की आवाज़

    ‘डेयर डेविल’ अभिनेत्री रोसारियो डॉसन को बहुत जल्द आने वाली ‘लेगो बैटमैन’ फिल्म में ‘बैटगर्ल’ की आवाज़ बना कर उतारा जा रहा है। वह बारबरा गॉर्डन की भूमिका निभा रही हैं, जो कमिश्नर गॉर्डन की बेटी है। फिल्म में विल अर्नेट ‘बैटमैन’ की आवाज के रूप में अपनी भूमिका को एक बार फिर जीवंत करते नज़र आएंगे।

    रोसारियो को इससे पहले ‘मेन इन ब्लैक 2’, ‘सिन सिटी’ और ‘सिन सिटी: अ डेम तो किल फॉर’ जैसी फ़िल्मों में देखा जा चुका है। ‘लेगो’ फिल्म को क्रिस मैके द्वारा निर्देशित किया जाएगा जो ‘लेगो मूवी’ के एनीमेशन पर्यवेक्षक रह चुके हैं। यह एक्ट्रेस कई और एनिमेटेड मूवीज का हिस्सा रह चुकी हैं जैसे ‘वंडर वीमेन’ और ‘जस्टिस लीग:थ्रोन ऑफ़ अटलांटिस’। यह अभिनेत्री एलारिस नाम के किरदार को आवाज़ देंगी जो बड़े पर्दे पर ‘रेचेट एंड क्लांक’ गेम का रूपांतर है।

    ‘लेगो बैटमैन’ फिल्म के लिए स्क्रिप्ट सेठ ग्राहम- स्मिथ द्वारा लिखी गई है। फिल्म में माइकल सेरा भी बॉय वंडर रॉबिन और ज़च गलिफ्लानाकिस जोकर के रोल में होंगे। यह फ़िल्म 26 मई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

    रोसारियो डॉसन बनेंगी ‘बैटगर्ल’ की आवाज़