यू.के. में ‘स्पेक्टर’ ने तोड़े डेब्यू रिकार्ड्स

    यू.के. में ‘स्पेक्टर’ ने तोड़े डेब्यू रिकार्ड्स

    26 अक्टूबर को ब्रिटेन में रिलीज़ की गई, ‘स्पेक्टर’ ने $ 80 मिलियन कमाई करने वाली सबसे बड़ी डेब्यू फ़िल्म बन गई है। बॉन्ड फ़िल्म ने हैरी पॉटर की फ़िल्म – ‘प्रिजनर ऑफ़ अज्काबान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘स्पेक्टर’ बॉन्ड फ्रैंचाइज़ी की 24वीं इंस्टालमेंट है और इसने ब्रिटेन में सबसे बड़ी ओपनिंग वीक का एक नया रिकार्ड स्थापित किया है।

    ‘स्पेक्टर’ को जिन SPRI प्रदेशों में रिलीज़ किया गया था वहां के छह प्रदेशों से उसने $ 67.7 मिलियन की कमाई की। यह फिल्म चौथी बांड फ़िल्म होगी जिसमे डेनिअल क्रैग अपने आइकोनिक रोल में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म पिछली बॉण्ड फिल्म ‘स्कायफॉल’ को भी मात देने में भी सफल रही है। निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने कहा, "हम हमारे सभी जेम्स बॉन्ड फैन्स और ब्रिटेन की जनता के शुक्रगुज़ार हैं जो इन्होने ‘स्पेक्टर’ को ब्रिटेन के बॉक्स ऑफिस में सबसे बड़ा डेब्यू बना दिया!”

    एमजीएम के चेयरमैन और सीईओ पीटर टेलर ने कहा, “ये एमजीएम के लोगों के लिए कितना शानदार थ्रिल है कि हम जेम्स बॉन्ड को अपने फैन्स को इतना एक्साइटमेंट देते रहना देख पा रहे हैं। हमारे 24वीं आउटिंग में ब्रिटेन के दर्शकों का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सपोर्ट किसी चमत्कार से कम नहीं है। अब हमे इंतज़ार है कि दुनिया के बाकी लोग ‘स्पेक्टर’ को कब देख पाएंगे।”

    यू.के. में ‘स्पेक्टर’ ने तोड़े डेब्यू रिकार्ड्स