स्टार वार्स के सातवें एपिसोड ने किया बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार

    स्टार वार्स के सातवें एपिसोड ने किया बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार

    यूनिवर्सल के 'जुरासिक वर्ल्ड' के बाद अब 'स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवेकंस' ने बॉक्स ऑफिस में एक दिन में 1 बिलियन $ की कमाई के साथ 'जुरासिक वर्ल्ड' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल की शुरुवात में मई में रिलीज़ हुई 'जुरासिक वर्ल्ड' ने 13 दिनों में 1 बिलियन $ की कमाई की थी वही स्टार वार्स के सातवें एपिसोड ने 12 दिनों में ही बिलियन डॉलर मार्क को क्रॉस कर लिया था। फिल्म ने रिकॉर्ड सेट करने वाली स्पीड के साथ बेंच मार्क सेट किया है। 

    रेनट्रैक के बॉक्स ऑफिस एनालिस्ट पॉल देर्गारबेडियन ने कहा, "इस फिल्म के लिए आपको लगभग सारी रिकॉर्ड बुक फिर से लिखनी पड़ेगी।" उन्होंने आगे कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि स्टार वार्स 12 दिनों में ही बिलियन डॉलर मार्क तक पहुंची है और अबतक यह चीन में रिलीज़ भी नहीं हुई है जो कि दुनियां का दूसरा बड़ा मूवी मार्किट है।" मूवी चीन में 9 जनवरी को रिलीज़ की जाएगी। 

    फिल्म की तारीफों के पुल बांधते हुए पॉल ने कहा, "यह ऑडियंस, स्टूडियोज और थिएटर के लिए अच्छी बात है जो कि अब यह कह सकते हैं कि मूवी थिएटर इंडस्ट्री उतनी ही वायबल और रिलेवेंट है जितनी पहले थी।"    

    स्टार वार्स के सातवें एपिसोड ने किया बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार