टॉम हॉलैंड ने बताया अपनी फ़िल्म 'स्पाइडर मैन' के बारे में

    टॉम हॉलैंड ने बताया अपनी फ़िल्म 'स्पाइडर मैन' के बारे में

    बहुत पहले ही यह कन्फर्म हो गया था कि युवा अभिनेता टॉम हॉलैंड आने वाली फिल्मों में जाल बिखेरते नज़र आने वाले हैं। टॉम पहली बार अपनी कॉस्टयूम में अगली कैप्टेन अमेरिका इंस्टालमेंट ‘कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर’ में देखे जायेंगे। अभिनेता ने हाल ही में हे यू गाय्स से बात की और ‘कैप्टेन अमेरिका’ फिल्म में अपने किरदार और उस फ़िल्म की शूटिंग के बारे में कुछ राज़ खोले।

    टॉम ने कहा, “मेरे ख्याल से ऐसा ना करना इम्पॉसिबल है, वे इतने शानदार और इतने असली और बेहतरीन परफॉरमेंसेस थे और बेशक मैं इन्ही चीज़ों से प्यार करता हूँ और मैं कोशिश करना और रिक्रिएट करना जारी रखूँगा, लेकिन मुझे लगता है अभी ज़रूरी ये है कि ऐसे ही किरदार की एक फ़िल्म बनाई जाये जो नई और एक्साइटिंग हो।” ‘स्पाइडर मैन’ के बारे में और ज़्यादा डिटेल्स नहीं खोली गई है लेकिन अब तक जो कन्फर्म हुआ है, वो ये है कि जॉन वाटस इस फ़िल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। लोग अभी विलेन या विलेन्स के बारे में अटकलें लगा रहे हैं।

    19 वर्षीय अभिनेता ने उस चोट के बारे में भी बात की जो उन्हें ‘सिविल वॉर’ की शूटिंग के दौरान लग गई थी। उन्होंने कहा, “यो मेरी खुद की गलती थी। बेसिकली मैं करीब दो सौ  क्रू मेंबर्स के सामने गिर गया और मेरे मुंह पर चोट लग गई। तो ये मेरा हीरोइक पल नहीं था! खुशकिस्मती से, यह मेरे आखिरी शॉट से पहले ही हुआ था: उन्होंने कहा, ‘रोल कैमराज़!’, मैं पोजीशन ले रहा था, सब कुछ गलत हो गया, खैर उन्होंने फिर भी टेक लिया। ये बहुत कमाल का हुआ और वे शायद सारे खून को सीजीआई कर देंगे, जी हाँ, मैं खुशकिस्मत था।”

    टॉम हॉलैंड ने बताया अपनी फ़िल्म 'स्पाइडर मैन' के बारे में