‘ट्रेनस्पॉटिंग’ के सीक्वल की शूटिंग अगली गर्मियों से शुरू

    ‘ट्रेनस्पॉटिंग’ के सीक्वल की शूटिंग अगली गर्मियों से शुरू

    डैनी बॉयल ने हाल ही में माइकल फससबेंडर स्टारर अपनी फिल्म ‘स्टीव जॉब्स’ के बारे में बात की। बातचीत के दौरान निर्देशक ने 1996 की फिल्म ‘ट्रेनस्पॉटिंग’ के सीक्वल के लिए अपने प्लान भी बताए। मूवी इरविन वेल्श की नॉवल पर आधारित होगी और फिल्म का नाम अबतक स्पष्ट नहीं किया गया है। 

    कमिंगसून.नेट के अनुसार डैनी ने कहा, "हम अगले साल मई या जून में शूट करेंगे और हमे टेरेफिक स्क्रिप्ट मिली है। हमे चार प्रमुख एक्टर मिले हैं जो काम करने के लिए उत्सुक हैं। मैं बहुत खुश हूँ।  मुझे बस इस बात की चिंता थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट दो लोगों के लिए अच्छी है पर बाकि दो के लिए उतनी अच्छी नहीं है। वे वापस आने के बाद खुश होंगे पर सबको अच्छा स्टफ मिला है और उन्हें फिर से देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा। आशा करते हैं कि हम इसे समय पर ख़त्म कर सकें जिससे हम इससे 20वीं एनिवर्सरी वाले साल 2016 में रिलीज़ कर सकें। हम इस पर काम कर रहे हैं और यह अच्छा लग रहा है। "

    निर्देशक ने फिल्म के टाइटल पर मजाक करते हुए कहा, " हम इसे 'टी2' बुलाने की कोशिश करेंगे पर इसमें जेम्स केमरोन के साथ कुछ इशू हो सकते हैं। मुझे प्रार्थना करनी पड़ेगी और हमें जेम्स केमरोन के पास जाकर कहना पड़ेगा, "आप क्या सोचते हो?" डैनी ने 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर में निर्देशन के लिए ऑस्कर जीता था। 

    ‘ट्रेनस्पॉटिंग’ के सीक्वल की शूटिंग अगली गर्मियों से शुरू

    Source: ytimg.com