‘यूएसएस इंडियानापोलिस: मेन ऑफ़ करेज’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़

    ‘यूएसएस इंडियानापोलिस: मेन ऑफ़ करेज’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़

    हैनिबल क्लासिक्स ने निकोलस केज स्टारर फ़िल्म ‘यूएसएस इंडियानापोलिस : मेन ऑफ़ करेज’ का पहला पोस्टर रिलीज़ किया है। यह फ़िल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो WWII के यूएसएस इंडियानापोलिस के डूबने के दौरान घटी थी। फिल्म को मारियो वान पीबल्स द्वारा डायरेक्ट किया गया है।

    पोस्टर में निकोलस केज को जहाज के कैप्टेन की यूनिफार्म पहने दिखाया गया है। यूएसएस इंडियानापोलिस परमाणु बम डिलीवर करने वाला था, लेकिन इस पर जापानी सैनिकों द्वारा हमला कर दिया गया था। जहाज डूब गया था और साथ ही 1196 में से 300 क्रूमेन भी इसके साथ ही डूब गए थे। बाकी बचे हुए लोग समुद्र के बीच में फंसे हुए थे जिनके पास खाना नहीं था और उन्हें शार्क से भी खतरा था और उन्हें बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। आखिर में केवल 317 आदमियों को बचाया गया था।

    ‘यूएसएस इंडियानापोलिस: मेन ऑफ़ करेज’ को रिओंडा डेल कास्त्रो और माइकल मेंडलसन प्रोड्यूस करेंगे। निकोलस के साथ-साथ कलाकारों की लिस्ट में टॉम साइज़मोर, थॉमस जेन, मैट लंटर, ब्रायन प्रेस्ली और कोड़ी वाकर भी शामिल है। फिल्म अगले साल दुनिया भर में रिलीज़ की जाएगी।

    ‘यूएसएस इंडियानापोलिस: मेन ऑफ़ करेज’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़