हमसिका अय्यर ने कन्नड़ फिल्म के लिए जीता अपना पहला अवार्ड

    हमसिका अय्यर ने कन्नड़ फिल्म के लिए जीता अपना पहला अवार्ड

    शाहरुख़ खान की फिल्म रा-वन में गाए गाने छम्मक छल्लो से लाइमलाइट में आई हमसिका अय्यर ने कन्नड़ फिल्म के लिए अपना पहला अवार्ड जीता है। हमसिका 5 भाषाओँ में गा सकतीं हैं। हिंदुस्तानी म्यूजिक कपल एस बालाचंद्रन और कल्याणी मणि की बेटी अब सैंडलवुड इंडस्ट्री की प्रसिद्ध सिंगर बन चुकी हैं।

    कन्नड़ इंडस्ट्री में अपनी एंट्री को लेकर उन्होंने बैंगलोर मिरर को बताया, "मैने बहुत सी तमिल फिल्मों के लिए गाया है, इसलिए इस इंडस्ट्री के बारे में मुझे पता था।हिंदी फिल्म में काम करने के दौरान मेरी कन्नड़ फिल्म कम्पोज़र मणिकांत कादरी से मुलाकात हुई।उन्होंने मुझे प्रथ्वी और सावरी में गाने का मौका दिया।दोनों गाने निन्ना दनिगगै और नीना गेंदे विशेषावगी हिट हुए।वहां से मैं ज्यादा से ज्यादा कन्नड़ कम्पोज़र्स और सिंगर्स से परिचित हुई।"

    हमसिका अय्यर ने यह भी बताया कि किस तरह म्यूजिक उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता ने अपना पूरा जीवन म्यूजिक को दिया है और वे बहुत पढ़े लिखे हैं। मैने संगीत की दुनियां में बहुत छोटी उम्र में कदम रखा था। पढाई के साथ-साथ मैने संगीत सीखना भी शुरू कर दिया था। बाद में मैने हिंदुस्तानी और कर्नाटक दोनों म्यूजिक सीखे।रॉक म्यूजिक में भी मेरी दिलचस्पी बढ़ी। अब मैं हर तरीके का म्यूजिक गाने में सक्षम हूँ।"

    हमसिका अय्यर ने कन्नड़ फिल्म के लिए जीता अपना पहला अवार्ड