साईकुमारः पुलिस स्टोरी मेरी पॉपुलेरिटी का कारण है

    साईकुमारः पुलिस स्टोरी मेरी पॉपुलेरिटी का कारण है

    साईकुमार की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की यात्रा लगभग 40 साल की हो गई है। एक्टर, जिन्होंने अपना करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर स्टार्ट किया था, अपनी पॉपुलेरिटी का क्रेडिट पुलिस स्टोरी को देते हैं। “आज, किसी मंच पर मैं जाता हूँ, मैं एक पुलिसवाले की तरह देखा जात हूँ, सिर्फ उस फिल्म की वजह से, जो बड़ी हिट साबित हुई, कन्नड़ में ही नहीं बल्कि तेलगू और तमिल में वर्जन में भी”। दिग्गज अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि, “हाल ही, मुझसे आंध्र प्रदेश पुलिस फोर्स का ब्रैंड एम्बेसडर बनने के लिए कहा गया। और यह सम्मान मुझे उन चीजों की वजह से दिया गया जो मुझे कर्नाटक ने दी हैं”।

    साईकुमार ने करीब 75 कन्नड़ मूवीज की हैं। अपनी अन्य फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “निर्देशक अनुप (भंडारी) अपने काम को लेकर काफी जोश में रहते हैं। वह कन्नड़ सिनेमा का फेस चेंज नहीं कर सकते। लेकिन उनकी फिल्म नए तरिके से बनकर आ सकती हैं। स्क्रिप्ट बहुत दिलचस्प और सुंदर है, स्क्रिप्ट में बहुत इमोशनंस हैं। मेरा करेक्टर काफी स्ट्रोंग है। मैंने इस फिल्म पर काम करते हुए हर एक मूवमेंट को एंजॉए किया”।

    साईकुमारः पुलिस स्टोरी मेरी पॉपुलेरिटी का कारण है