पुनीत राजकुमार ने 'प्रीति किताबू' का टाइटल ट्रैक गाया
मयसूरु में 'दोड्डामने हुदुगा' के अपने बिजी शेड्यूल से समय निकल कर एक्टर पुनीत राजकुमार ने 'प्रीति किताबू' के लिए अपनी आवाज़ दी है। खबर है कि एक्टर ने फिल्म का टाइटल ट्रैक गया है। फिल्म का म्यूजिक वी मनोहर ने कंपोज़ किया है।
इस एक्टर ने टीओआई को बताया, "हालाँकि मैं एक प्रोफेशनल प्लेबैक सिंगर नहीं हूँ। मुझे दूसरे एक्टर्स के लिए गाना गाने में मज़ा आता है। मुझे ख़ुशी है कि मनोहर ने अपने कंपोज़ किये गाने को गाने का मौका मुझे दिया। मेरा मानना है कि किसी साने को हिट बनाने में आवाज़, लिरिक्स और म्यूजिक तीनो सामान रूप से ज़रूरी होते हैं।"
इसके साथ ही इस एक्टर ने पहले भी दो गाने गाये हैं जिनमे उपेन्द्र की अगली फिल्म का टाइटल ट्रैक भी शामिल है। 'उप्पी 2' टाइटल का गाना फिल्म का प्रमोशनल गाना माना जा रहा है। अभी यह तय नहीं किया गया है कि यह गाना फिल्म का हिस्सा होगा या नहीं। खबर है कि गाने के लिरिक्स उपेन्द्र ने लिखे हैं।