सुदीप: ‘टैलेंट एक मिथ है’

    सुदीप: ‘टैलेंट एक मिथ है’

    किच्छा सुदीप काफी कुछ समय से इंडस्ट्री से दूरी बनाते हुए साल में एक या दो ही फिल्म कर रहे हैं। टीओआई को दिए एक साक्षात्कार में कन्नड़ स्टार ने इस तरह दूर होने का कारण बताया। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रन्ना से उनको काफी तारीफें मिली हैं लेकिन एक्टर ने भी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “टैलेंट एक मिथ है”।

    सुदीप ने खुलासा किया कि, “हर एक्टर इस फेस से गुजरता है और मैं भी अपने हिससे के फेसेज से गुजर रहा हूँ। मैं ऐसा सिनेमा करना चाहता हूँ जिसमें मुझे विश्वास हो। लेकिन एक दिन, मुझे एक रिपोर्ट में बहुत से न्यूकमर्स के बाद तीसरी लाइन में फीचर किया गया। मैंने विश्लेषण करने की कोशिश की कि मैं इतना पिछे कैसे रहा और पाया कि यह सिर्फ टैलेंट की बात नहीं है एक एक्टर बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन से ही परिभाषित किया जाता है। और मैं जानता था कि मैं वहां होना चाहथा था”।

    लगातार बात करते हुए उन्होंने कहा, “टैलेंट एक मिथ है। आप कॉंप्लिमेंट प्राप्त करते हो। इससे ज्यादा आप कुछ प्राप्त नहीं कर सकते। लेकिन जब आप सक्सेसफुल हो जाते हैं कोई नहीं बोलता कि आप कितने टैलेंटेड हो। यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप सक्सेसफुल कैसे हुए। मुझे लगता है, अगर यही चाहिए होता है एक एक्टर को पॉपुलर होने के लिए तो होने दो।

    यह छोटा सा परिवर्तन नहीं है। मुझे चार से पांच साल लग गए इंडस्ट्री में यहां तक पहुंचने में। मैं धन्यवाद करता हूँ रिपोर्ट में मुझे चौथा बनाने के लिए। मैं नहीं जानता मैं कितना आगे हूँ लेकिन मैं जानता हूँ जहां मैं आज खड़ा हूँ”।

    सुदीप: ‘टैलेंट एक मिथ है’