तरुन सुधीर की फिल्म में सुदीप करेंगे स्पेशल रोल
द्वाराकिश चित्रा प्रोडक्शंस अपनी 50वीं फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है। फिल्म का शीर्षक ‘चौका’ रखा गया है। इस फिल्म से तरुन सुधीर निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म में नेनापिराली प्रेम, दिगंत, प्रजव्ल और चिरंजीवी सर्जा लीड रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सुदीप भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं। वह स्पेशल रोल में नजर आएंगे।
46 साल पुराने प्रोडक्शन हाउस को संभाल रहे गिरी द्वाराकिश ने कहा कि उन्होंने फिल्म की कास्ट को फाइनल करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “चारों एक्टर्स की ओर से इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए राजी होने पर मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। 50वीं फिल्म के कारण एक्टर्स के राजी हो गए। तो वहीं, तरुन की वजह से भी वे सब इस फिल्म से जुड़ गए क्योंकि सभी लोग तरुऩ को पसंद करते हैं।“
प्रोड्यूसर ने यह भी कहा कि सुदीप एकदम से इस फिल्म से जुड़ने के लिए तैयार हो गाए। इस फिल्म में उनका होना जरूरी था क्योंकि उनके बिना मैं इस रोल की कल्पना नहीं कर सकता था। वह एक बड़े स्टार हैं और हमें खुशी है कि वह हमारी फिल्म का हिस्सा बन गए।
फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर गिरी ने कहा, “अतागारा और चौका दोनों पर्पज ऑरियेंटिड फिल्म हैं। फिल्म का कंसेप्ट सोसायटी पर बहुत से सवाल खड़े करता है।“