FEFKA, फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से अनवर रशीद ने दिया इस्तीफा

    FEFKA, फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से अनवर रशीद ने दिया इस्तीफा

    फिल्म प्रीमैन के ऑनलाइन लीक हो जाने के बाद और इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं होने की वजह से प्रोड्यूसर अनवर रशीद ने सार्वजनिक तौर पर फिल्म ऑर्गनाइजेशन से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। वहीं दूसरी ओर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को विश्वास नहीं है कि यह पूरा मामला सच है। बहुत से लोगों ने कहा है कि पाइरेसी की चिंता देख हमने उंग्लियां उठाई थी।

    फिलम इंपलोई फैडरेशन ऑफ केरल (एफईएफकेए) बी. युन्निकृष्णन ने कहा, “यह मैं ही था जिसने सबसे पहले फिल्म की कॉपी ऑनलाइन होने का बताया। दो दिन बाद, उन्होंने मुझ तक कम्पलेंट फोरवर्ड की कि उन्होंने यह शिकायत साइबर क्राइम डिविजन को की है। मैंने इस शिकायत को डिजीपी सेनकुमार को पहुंचाने का सुझाव दिया और मैंने व्यक्तिगत रूप से सेनकुमार को बुलाया। मैं होम मिनिस्टर के निवास पर भी गया, और अनवर को विश्वास दिलाया कि जरूरी कदम उठाए जाएंगे”।

    उन्होंने आगे जोड़ा, “अगर फिर भी वह अपने आपको दूर रखते हैं तो हम यह अनुमति नहीं देंगे। प्रोड्यूसर्स ऑर्गनाइजेशन का सपोर्ट हमेशा उनके साथ रहेगा और अपराध से लड़ाई जारी रखेंगे”। उन्होंने कहा कि केस दायर हो चुका है। डीवाईएसपी इकबाल ने कहा, “साथ ही हम अपने जांच जारी रखे हुए हैं। हमने दो लोगों को कल गिरफ्तार किया था और तीन लोगों को आज मालाप्पुरम से गिरफ्तार किया गया है। रैड डालने की कार्रवाई जारी है”।

    FEFKA, फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से अनवर रशीद ने दिया इस्तीफा