अपने एक्स-कुलीग पर फिल्म बनाएंगे रंजीथ संकर

    अपने एक्स-कुलीग पर फिल्म बनाएंगे रंजीथ संकर

    अक्सर बायोपिक प्रसिद्ध लोगों के जीवन और उनसे जुड़ी घटनाओं से अडोप्ट की जाती है लेकिन फिल्ममेकर रंजीथ संकर इस पैटर्न के खिलाफ जाकर एक मलयालम फिल्म बना रहे हैं, जो एक साधारण व्यक्ति के जीवन पर आधारित है। उन्होंने आगे खुलासा कि फिल्म उनके एक्स कुलीग के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म का शीर्षक, “सु सु सुधी वालमीकम” होगा।

    फिल्म के बारे में बात करते हुए संकर ने कहा कि, “मैं हमेशा चकित रहता हूँ कि फिल्में जाने पहचाने लोगों पर क्यों बनाई जानी चाहिए। यह फिल्म मेरे दोस्त के जीवन पर आधारित है, जो एक्स कुलीग है। मैंने उसे हमेशा से ही पॉजिटिव और एक ब्यूटिफुल व्यक्ति ही पाया। जिसकी लाईफ पर फिल्म बनाना मूल्यवान है”। संकर की फिल्म पैसेंजर्स में भी रियल लाईफ करेक्टर थे।

    उन्होंने जयसूर्या को लीड रोल करने के लिए चुना है। करेक्टर के बारे में बताते हुए संकर ने कहा, “फिल्म में एक करेक्टर का नाम सुधी है औऱ वाल्मीकम परिवार का नाम है। शुरूआत में ‘सु सु’ के पीछे एक कारण है। यह आपको तब पता चलेगा जब आप फिल्म देखोगे”।

    अपने एक्स-कुलीग पर फिल्म बनाएंगे रंजीथ संकर