फोटो के सर्क्युलेशन से गुस्साईं श्रीलक्ष्मी श्रीकुमार

    फोटो के सर्क्युलेशन से गुस्साईं श्रीलक्ष्मी श्रीकुमार

    श्रीलक्ष्मी श्रीकुमार अचानक एक इवेंट में शामिल हुईं , जहाँ उनके पिता जागती श्रीकुमार अपनी पहली पब्लिक मीटिंग कर रहे थे। इवेंट की एक फोटो जिसमे पी सी जॉर्ज एक्ट्रेस को स्टेज पर जाने से रोक रहें हैं, गलत तरीके से सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर डाली जा रहीं हैं, जिसे लेकर श्रीलक्ष्मी श्रीकुमार काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा, "मैने अपनी एक फोटो देखी जिसमें इरत्तुपट्टा में पब्लिक फंक्शन के दौरान पी सी जॉर्ज मुझे डैड से दूर खीच रहें हैं। फोटो को सोशल मीडिया पर सरक्युलेट कर रहे लोगों ने इमेज के फ्रंट व्यू का इस्तेमाल किया है और ख़राब कैप्शन के साथ हमारी फोटो के ऊपर काले रंग से सर्किल किया है।"

    श्रीलक्ष्मी ने आगे कहा, "मैं बहुत क्रोधित हूं। एक बेटी 3 साल के लम्बे समय के बाद अपने पिता से मिल रही थी, अगर उन लोगों ने एक सेकंड के लिए भी मेरी परिस्तिथि के बारे में सोचा होता तो वे एसी नीच हरकत नहीं करते। इस पिक्चर ने मुझे और मेरे आस पास के लोगों को बहुत दुःख पहुँचाया है। कोई इतना मतलबी कैसे हो सकता है ? क्या उनकी माँ और बहनें नहीं हैं।"

    उन्होंने यह भी कहा, "मैने साइबर सेल में  शिकायत दर्ज की है। पिक्चर्स वाट्स एप्प पर सरक्युलेट हो रहीं हैं, फेसबुक पर नहीं इसलिए पुलिस को दोषियों को पकड़ने में परेशानी हो रही है, पर वो जो भी हैं बहुत जीनियस है। ऐसी फोटोज सरक्युलेट करने से पहले आप एक बार यह सोच लें कि मैं एक आम लड़की की तरह हूँ जो अपने जिंदगी शांति से बिताना चाहती है।"

    फोटो के सर्क्युलेशन से गुस्साईं श्रीलक्ष्मी श्रीकुमार