टेलीविज़न की 'तुलसी' - स्मृति ईरानी के बारे में 16 बातें जो आपको ज़रूर जाननी चाहिए !

     टेलीविज़न की 'तुलसी' - स्मृति ईरानी के बारे में 16 बातें जो आपको ज़रूर जाननी चाहिए !

    भारतीय टेलीविज़न की दुनिया में तुलसी वीरानी के नाम से मशहूर स्मृति ईरानी आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्य और टेक्सटाइल मंत्रालय की अध्यक्ष हैं।   उनके किरदार तुलसी ने उन्हें घर घर में एक जाना-पहचाना नाम बना दिया जिसकी वजह से 10 सालों तक पूरा देश उनके साथ हँसा, रोया और जिया। और यह सब हुआ भारतीय टेलीविज़न के इतिहास के सबसे  लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा दिनों तक चलने वाले शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कारण।  इस टीवी सीरियल ने स्मृति ईरानी के साथ साथ डेली सोप्स को एक नयी पहचान और परिभाषा दी। 

    आज मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी काफी लोकप्रिय राजनेता हैं , लेकिन उनके बारे में कई बातें ऐसी हैं जो सबको सबको नहीं पता। आइये जानते हैं उनके बारे में ये बातें :