12 Longest Hindi TV Serials- ये शोज़ हैं भारत के सबसे लम्बे चलने वाली हिंदी टीवी सीरियल्स !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: विजय कुमार (एडिटोरियल टीम)
हम सब बचपन से ही पूरे परिवार के साथ बैठकर सास बहू के ड्रामा सीरियल्स को देखते आए हैं। इन सीरियल्स का हर एक सीन हमारे ज़ेहन में आज भी जिंदा है। इन में से कुछ ऐसे सीरियल भी थे, जिन्हें हम देखना नहीं चाहते थे, लेकिन मज़बूरी में परिवार के साथ उन्हें देखना पड़ता था। बहुत सारे सीरियल्स ऐसे भी हैं, जिनके हर एक सीन के साथ हम हँसते और रोते हैं। टीवी पर आने वाला ये सास-बहू ड्रामा इतना मज़ेदार होता है कि कई टीवी सीरियल का तो 7-8 सालों तक लगातार प्रसारण होता है।
देखिए ऐसे ही कुछ भारत के सबसे लम्बे समय तक चलने वाले हिंदी टीवी शो-
- 1/12
ये रिश्ता क्या कहलाता है, एपिसोड- 2263
- 2/12
,बालिका वधू, कुल एपिसोड 2248 ।
अविका गौर ने आनंदी खज़ान सिंह की भूमिका निभाई है।
- 3/12
तारक मेहता का उल्टा चश्मा, एपिसोड 2204 !
दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा इसमें मुख्य भूमिका में हैं।
- 4/12
कुमकुम, एपिसोड- 1449!
- 5/12
साथ निभाना साथिया, एपिसोड- 1955!
साल 2010 से लगातार इसका प्रसारण हो रहा है ।
- 6/12
कसौटी जिंदगी की, कुल एपिसोड-1423!
इस सीरियल में रोनित रॉय और स्वेता तिवारी मुख्य भूमिका में हैं।
- 7/12
क्यूंकि सास भी कभी बहू थी- एपिसोड 1855!
ये सीरियल 8 सालों तक टीवी पर देखा गया, इसमें मुख्य भूमिका स्मृति ईरानी और रोनित रॉय की थीं।
- 8/12
कहानी घर-घर की- एपिसोड 1661!
साक्षी तंवर इस सीरियल में मुख्य भूमिका में थी!
- 9/12
पवित्र रिश्ता, एपिसोड 1491!
अंकिता लोखांडे और सुशांतसिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं।
- 10/12
ससुराल सिमर का - एपिसोड 1670!
- 11/12
उतरन: एपिसोड 1549 !
रश्मी देशाई और टीना दत्त मुख्य भूमिका में हैं!
- 12/12
दिया और बाती, एपिसोड 1436!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें