असली परिवार कैसे होते हैं हमें दिखाया बॉलीवुड की इन 16 फ़िल्मों ने !

    असली परिवार कैसे होते हैं हमें दिखाया बॉलीवुड की इन 16 फ़िल्मों ने !

    अगर आपने सूरज बड़जातिया की फ़िल्में देखीं हैं तो आपको पता होगा कि बॉलीवुड में किस तरह की पारिवारिक फ़िल्में बनती हैं। हमने हमेशा से ऐसी फ़िल्में देखीं हैं जिनमें एक बड़ा परिवार, बहुत सारे बच्चे, एक बाबू जी बने अलोक नाथ और बहुत सारे संस्कार होते हैं। लेकिन इन फ़िल्मों के खत्म होते ही हमें एहसास होता है कि असल ज़िन्दगी के परिवार ऐसे नहीं होते। असल परिवारों में तमाम तरह की परेशानियाँ होती हैं और उन सभी का हल हमारे पास नहीं होता।

    जैसा कि सबको पता है कि अब सिनेमा बदल गया है। आज के समय के डायरेक्टर्स ज़्यादा-से-ज़्यादा असल ज़िन्दगी से जुड़ी फ़िल्में बनाने की कोशिश करते हैं और ऐसे कई निर्माता है जिन्होंने परिवारों के बीच की परेशानियों को खुलकर दिखाया है। लेकिन इन्होंने सिर्फ तकलीफों पर ही ध्यान नहीं दिया बल्कि इस ज़िंदगी की कशमश और उनके हल दोनों पर ध्यान देते हुए कुछ ऐसी बेमिसाल फ़िल्में बनाई हैं, जिन्हें देखकर आँखें नम और हम सभी का दिल खुश हो गया !

    आइये आपको बताएँ कौन-सी हैं ये फ़िल्में -