क्या आपको पता है अक्षय कुमार ने ठुकराई थीं ये 4 सुपरहिट फ़िल्में?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
अक्षय कुमार का सफलता का मंत्र बेहद सरल है। वे साल में बाकि एक्टर्स से ज़्यादा काम करते हैं और आज अपनी मेहनत की वजह से वे इस मुक़ाम पर पहुँच चुके हैं। अक्षय बॉलीवुड के सबसे सम्मानित कलाकार हैं। जहाँ इंडस्ट्री में खान्स का नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में रहता है वहीं अक्षय ने अपनी लाग पहचान बनाई है। लेकिन सभी कलाकारों की तरह अक्षय ने भी कई बड़े मौके गवायें हैं।
आइये आपको बताएं अक्षय ने कौन-सी सुपरहिट फ़िल्मों को किया था ना !
भाग मिल्खा भाग

भारत के 'फ्लाइंग सिख' की ज़िन्दगी की कहानी को सभी से तारीफें मिली थीं। अब चाहे वो डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कमाल हो या फरहान अख्तर की कमाल की परफॉरमेंस, इस फिल्म में काफी अच्छी बातें थीं जिनकी वजह से ये हिट हुई। लेकिन क्या आपको पता है कि ये रोल पहले अक्षय कुमार को दिया गया था?
रेस

ये बदले की कहानी काफी सफल हुई थी और सैफ अली खान को फिल्म में अपने रोल के लिए तारीफें भी मिली थीं। पता नहीं क्यों अक्षय ने इस फिल्म को करने के लिए मना कर दिया था?
बाज़ीगर
ये थ्रिलर फिल्म शाहरुख़ खान के शुरूआती करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म है। लेकिन शाहरुख़ इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। यहाँ तक कि शाहरुख़ इस फिल्म के लिए दूसरी पसंद भी नहीं थे। मना जाता है कि इस फिल्म में शाहरुख़ का रोल पहले सलमान खान को दिया गया था और उनके रिजेक्ट करने के बाद अक्षय कुमार को ऑफर किया गया और अक्षय ने भी इसे रिजेक्ट कर दिया था।
रेडी

क्या आपको पता है कि सलमान का गाना 'करैक्टर ढीला' सबसे पहले अक्षय की 2010 में आई फिल्म 'खट्टा मीठा' में फिल्माया जाने वाला था? लेकिन अक्षय ने इस गाने को अपनी फिल्म में लेने से मना कर दिया और फिर इस गाने को सलमान की फिल्म 'रेडी' में दिया गया। ये फिल्म बड़ी हिट थी।
इस गाने में अक्षय की कल्पना करने की कोशिश कीजिये -
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें