टीवी के ये 5 स्टार्स अपने शो के लिए बने रॉकस्टार और निभाया सिंगर का रोल !

    टीवी के ये 5 स्टार्स अपने शो के लिए बने रॉकस्टार और निभाया सिंगर का रोल !

    रियलिटी शोज़ की तर्ज पर टीवी पर भी बहुत से ऐसे किरदार हुए जिन्होंने सीरियल्स में सिंगर या सुपरस्टार की भूमिका निभाई। और इन किरदारों को इस रोल में जनता ने खूब पसंद भी किया। ये बात और है कि सीरियल्स में प्यार, तलाक और सास-बहु के ड्रामे के बीच इनको कभी अपनी कला दिखाने का मौका नहीं मिला।

    आइये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में जो असली जिंदगी में बेशक बेसुरे हों लेकिन छोटे परदे पर एक बड़े सिंगर का रोल प्ले कर चुके हैं।

    शब्बीर अहलूवालिया

    टीवी के टॉप 5 सीरियल्स में से एक कुमकुम भाग्य में अभी का किरदार निभाने वाले शब्बीर सीरियल में एक सिंगिंग सुपरस्टार हैं। शब्बीर की फैन फॉलोविंग अच्छी है और लोग इन्हें इस रूप में देखना चाहते हैं। शब्बीर सीरियल में बेशक बहुत बड़े सिंगर बने हों लेकिन असल ज़िंदगी में ये सुर लगाना नहीं जानते।

    मेरी आवाज़ को मिल गई रोशनी

    स्टार प्लस का ये सीरियल साल 2007 में आया था। सीरियल में करन वी ग्रोवर और आशिमा भल्ला मुख्य किरदार निभा रहे थे। इसमें आशिमा ने एक सिंगर की भूमिका निभाई थी। जो अपनी मरी हुई माँ का सपना पूरा करने के लिए सिंगर बनती है। ये सीरियल दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाया और जल्द ही बंद हो गया।

    ये है मोहब्बतें

    इस सीरियल में बड़ी रूही यानी अदिति भाटिया ने एक पॉप सिंगर की भूमिका निभाई थी। ये बात और है कि सीरियल की कहानी अब किसी और रास्ते पर चल रही है। वैसे सीरियल की थीम डॉ इशिता और रूही के रिश्ते पर आधारित थी। लेकिन अब कहानी कुछ और मोड़ ले चुकी है।

    कस्तूरी

    कारन पटेल और शुभांगी अत्रे का ये सीरियल तो आपको याद ही होगा। उस समय के टॉप सीरियल में से एक था। इस सीरियल में कारन पटेल ने रॉबी सबरवाल नाम के किरदार को निभाया था जो बहुत बड़ा सिंगिंग सुपरस्टार है। शो बेशक सुपरहिट था लेकिन सिंगर और करन? ये बात लोगों को समझ नहीं आई। वैसे असल ज़िंदगी में आपने करन को तो सूना ही होगा?

    टीवी के ये 5 स्टार्स अपने शो के लिए बने रॉकस्टार और निभाया सिंगर का रोल !