इन 5 फिल्मों में विद्या बालन ने की है बेहतरीन एक्टिंग !
बॉलीवुड में अब फेमिनिज़्म और फीमेल क्रिटिक फिल्मों का दौर चल रहा हैं। ये साल फीमेल क्रिटिक फिल्मों से भरा हुआ रहा है। जब हम इतने ज़रूरी इशू के बारे में बात करते हैं तो विद्या बालन का नाम हमेशा हम सभी के दिमाग में सबसे पहले आता है।
हमारे देश के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से विद्या बालन ने हमें अपने काम से हमेशा खुश किया है। वे अपनी हर फिल्म में उम्दा काम करती हैं। आमतौर पर एक्ट्रेसेस के साथ लिंगभेद जैसी तकलीफें होती हैं लेकिन विद्या ने कभी भी इन बातों का असर अपने काम पर नहीं पड़ने दिया। 2012 में आयी उनकी फिल्म 'कहानी' इस बात का परफेक्ट उदाहरण है। इस फिल्म ना सिर्फ उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी बल्कि उनका किरदार भी काफी दमदार था। इस फिल्म की सफलता को देखते हुए आप मान सकते हैं कि विद्या एक कमाल की एक्ट्रेस हैं। उनकी फिल्म 'कहानी' का सीक्वल जल्द रिलीज़ हो रहा है।
आइये आपको बताएं उनकी बेस्ट परफॉरमेंस के बारे में -
#5. भूल भुलैया
हाल ही में आयी अच्छी थ्रिलर फिल्मों में से एक भूल भुलैया में यादगार भूमिका निभाई थी। फिल्म के इस सीने को देखकर ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि विद्या ने कितना दमदार काम किया था।
#4. परिणीता
बॉलीवुड के बेस्ट डेब्यू में से एक विद्या बालन ने फिल्म 'परिणीता' में अपने अभिनय से लोगों अपनी ओर आकर्षित किया था। एक न्यूकमर के रूप में उन्होंने इतना अच्छा काम किया था कि बॉलीवुड के जाने-माने लोग भी शर्मिंदा हो जाएँ।
#3. इश्किया
अभिषेक चौबे की फिल्म इश्किया में भी विद्या ने कमाल का काम किया था। उनका किरदार देखने में बेहद अच्छा था और उन्होंने उसे बेहतरीन तरीके से निभाया था।
#2. कहानी
हमेशा की तरह विद्या इसमें भी कम्मल थी लेकिन इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग में मैच्योरिटी को दिखाया। इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में उन्होंने हर तरह से अच्छा काम किया और अपने किरदार को बख़ूबी निभाया।
#1. द डर्टी पिक्चर
अगर किसी को विद्या की एक्टिंग को लेकर कोई शक़ था तो विद्या ने इस फिल्म में सिल्क स्मिता के विवादित किरदार के साथ उसे भी मिटा दिया। इस फिल्म के लिए उन्होंने नेशनल अवार्ड भी जीता था।
लेटेस्ट ख़बरों और अपडेट के लिए फ्री में डाउनलोड करें Desimartini App !