ये 5 एक्टर्स बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइज़ी के सहारे बिता रहे हैं अपना जीवन !

    ये 5 एक्टर्स बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइज़ी के सहारे बिता रहे हैं अपना जीवन !

    पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड अलग-अलग फ़िल्मों की फ्रैंचाइज़ी को लेकर काफी कोशिशें कर रहा है। इससे ना केवल बॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउस को फायदा हो रहा बल्कि बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर्स, जिन्हें दूसरी किसी फिल्म में काम नहीं मिलता, को भी काम करने का मौका मिलता है। इन सालों में फिल्म 'धूम', 'मस्ती' और 'गोलमाल' काफी लोकप्रिय हुई हैं और कुछ एक्टर्स की जगह इन फ़िल्मों में पक्की है। भले ही उन्हें किसी और फिल्म को कर्ण एक मौका ना मिले लेकिन वे पक्के तौर पर इन फ़िल्मों में काम ज़रूर करेंगे। 

    आइये आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में -

    तुषार कपूर - फिल्म 'गोलमाल' और 'क्या कूल हैं हम' के सफल होने के बाद, तुषार ने अपनी जगह इनके सीक्वल्स में ही बना ली है और वे इनके अलावा बाहर कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इन फ़िल्मों के सभी सीक्वल्स में एहम भूमिका निभाई है। तुषार को 'गोलमाल रिटर्न', 'क्या सुपरकूल हैं हम' और 'गोलमाल 3' में देखा गया है। फ़िलहाल वे 'गोलमाल 4' में आने की तैयारी कर रहे हैं। 

    आफ़ताब शिवदसानी - साल 2004 में आफ़ताब ने फिल्म 'मस्ती' ज़रिये बॉलीवुड में एक बार फिर अपनी जगह बनाई। इसके बाद ही वे इस फिल्म की फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बन गये। चौंकाने वाली बात ये हैं कि अपने अजीब सेक्स कॉमेडी वाले कंटेंट के बाद भी इस फ्रैंचाइज़ी ने 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई। उन्होंने क्या कूल हैं हम फ्रैंचाइज़ी में रितेश देशमुख को रिप्लेस किया और फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी काम किया। 

    उदय चोपड़ा - उदय ने सिर्फ और सिर्फ 'धूम' फ्रैंचाइज़ी में काम करने की कसम खायी है। इस फिल्म में वे अभिषेक बच्चन के साथ 'कूल' पुलिसवाले की भूमिका में देखे जाते हैं। उन्होंने धूम फ्रैंचाइज़ी की तीनों फ़िल्मों में काम किया और भले ही इन फ़िल्मों में पुलिसवालों से ज़्यादा विलेन्स पर ध्यान जाता हो लेकिन इन फिल्मों अच्छी कमाई है। 

    रितेश देशमुख - रितेश हर तरह एक टैलेंटेड एक्टर हैं और बॉलीवुड की कई कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइज़ी के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने फिल्म 'धमाल', 'मस्ती', 'हाउसफुल' और 'क्या कूल हैं हम' में एहम भूमिकाएं निभाई हैं। 

    सलमान खान - सलमान के साथ ख़ास बात ये है कि वे जो भी फिल्म करते हैं वो इतनी बड़ी हित होती है कि उसका फ्रैंचाइज़ी बनना लाज़मी हो जाता है। उनकी फिल्म 'किक', 'दबंग', 'एक था टाइगर' को अपार सफलता मिली है।