बॉलीवुड की इन 5 फ्लॉप फिल्मों के सीक्वल्स आपको आने वाले समय में देखने को मिलेंगे !

    बॉलीवुड की इन 5 फ्लॉप फिल्मों के सीक्वल्स आपको आने वाले समय में देखने को मिलेंगे !

    साल 2017 में बॉलीवुड को बॉक्स-ऑफिस पर बहुत सफलता नहीं मिली है। जहाँ बॉलीवुड में एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए नए आईडिया और कॉन्सेप्ट की कमी है, वहीं किसी अच्छी फिल्म का सीक्वल बनना लाज़मी हो जाता है। अगर आप अभी तक फिल्मों के सीक्वल देख-देखकर नहीं पके हैं तो चिंता मत कीजिये क्योंकि आने वाले समय में आपके लिए और भी ज़्यादा सीक्वल्स तैयार हो रहे हैं। यहाँ तक कि उन फिल्मों के भी सीक्वल बन रहे हैं जो बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीं।

    लगता है कि इन फ्लॉप फ़िल्मों के मेकर्स का मन अभी बॉक्स-ऑफिस से नहीं भरा है। आइये आपको बताएं कौन-सी हैं वो फ़िल्में जिनके सीक्वल्स आपको आगे आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं।

    टोटल धमाल - 2011 में ई फिल्म 'डबल धमाल' के बुरी तरह पिट जाने के बाद भी उसका सीक्वल 'टोटल धमाल' बनाया जा रहा है। 'धमाल' फ्रैंचाइज़ी की ये नयी फिल्म 2018 में रिलीज़ होगी और इस बार बाकि कलाकारों के साथ फिल्म में अजय देवगन भी होंगे।

    डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी - सुशांत सिंह की दूसरी फिल्म जो बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी और जिसे देखने के लिए ऑडियंस नहीं पहुँची थी। इस बात के बावजूद भी इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा हैं, जो कि 2018 में रिलीज़ हो सकता है।

    टॉम डिक एंड हैरी 2 - डिनो मोरिया, जिमी शेरगिल, अनुज सहने, सेलिना जेटली और किम शर्मा स्टारर 2006 की इस सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का भी सीक्वल बनने जा रहा है। ये फिल्म शायद ही आज आपको याद होगी लेकिन दीपक तिजोरी इस फिल्म का सीक्वल बनाकर आपको इसकी याद दिलाने को तैयार बैठे हैं।

    कमांडो 3 - अगर आपने इस साल आयी फिल्म 'कमांडो 2' फ्लॉप हुई थी और अगर आपको उसे देखने के बाद दर्द महसूस हुआ तो ये खबर आपके लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है कि इस फिल्म का तीसरा भाग भी बनेगा। इस फिल्म में भी विद्युत् जामवाल नज़र आएंगे।

    जहाँ ये ओरिजिनल फ़िल्में सुपर फ्लॉप थीं वहीं हम उम्मीद करते हैं कि इनके सीक्वल्स बॉक्स-ऑफिस पर टिक जाएँ।