5 Most Disliked TV Shows Of 2016 - 2016 में इन 5 टीवी शोज़ को किया गया सबसे ज़्यादा नापसंद !

    5 Most Disliked TV Shows Of 2016 - 2016 में इन 5 टीवी शोज़ को किया गया सबसे ज़्यादा नापसंद !

    हमारे हिंदी टीवी शोज़ की पहुँच दूर-दूर तक है। इन शोज़ में आपको सुपर-नेचुरल कहानियों से लेकर सास-बहु तक हर तरह के कॉन्सेप्ट देखने को मिलता है। हालाँकि इनमें अगर किसी चीज़ की कमी है तो वो है स्टोरीलाइन। जहाँ कई टीवी शो नए कंटेंट को अपना रहे हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। और इसी वजह से ये शो बन गए हैं लोगों द्वारा नापसंद किये जाने वाले शो।

    आइये बताएं कौन-से हैं ये टीवी शोज़ -

    साथ निभाना साथिया

    शो साथ निभाना सठिया अपने लीप्स के बावजूद दर्शकों को को लुभाने में असफल हो रहा है। इस शो में तुक ढूँढना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा शो में समय के साथ किसी की भी उम्र नहीं बड़ी है जो कि बड़ी अजीब बात है। शो में गोपी वहु को 3 बार बदल जा चुका है। इस शो में सास-बहु का मेलोड्रामा कुछ ख़ास नहीं है और इसीलिए ये शो सबसे ज़्यादा नापसंद किये जाने वाले शोज़ की लिस्ट में पहले नम्बर पर है।

    ससुराल सिमर का

    ससुराल सिमर का शो जबसे शुरू हुआ है तब से अब तक और बेकार होता जा रहा है। शो में हमेशा सिमर को ही दिखाया जाता है जो अभी तक अपने पति की नज़र में अच्छी बनी रहने के लिए काफी कोशिशें कर रही है और उसका पति कभी उससे प्यार करता है तो कभी नफ़रत। सिमर के साथ शो में इतने एक्सपेरिमेंट हो चुके हैं लेकिन सब बेवजह का ड्रामा ही रहे हैं। इस शो में बाकि लोग भी कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।

    ये रिश्ता क्या कहलाता है

    ये शो दूसरों का प्यार और भरोसा जीतने के बारे में है, जो कि ज़िंदगी में इतनी बड़ी बात नहीं होती है। कहने को इस शो में परिवारों को अमीर दिखाया गया लेकिन ट्रेफ्फिस, कहना बनाना और पावर कट जैसी छोटी-छोटी परेशानियों से निपटने में उन्हें दुनियाभर की तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ-साथ शो के लीड एक्टर्स हिना खान और करन मेहरा ने भी इस साल इस शो को छोड़ दिया है।

    नागिन सीज़न 2

    इस शो का पहला सीज़न दर्शकों के बीच काफी हिट रहा था, लेकिन इसका दूसरा सीज़न कुछ नया लेकर नहीं आया है। इस शो में कुछ भी अच्छा नहीं है चाहे वो शो का टाइटल हो, उसका प्लाट या फिर उसकी शैली (सुपर-नेचुरल)। इस शो के और सीज़न्स की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अभी से ही ये शो ना तो क्रिटिक को पसंद है और ना ही दर्शकों को।

    सीआईडी 

    ये शो टीवी का सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है। हर तरह ही प्रॉब्लम को सुलझाया जा चुका है। इस शो का लॉजिक और बाकि साडी चीज़ें खत्म हो चुकी है यहां तक कि इस शो की ऑडियंस भी खत्म हो चुकी है। अब तो इसके मेकर्स को सोचना चाहिए कि इस शो चलते रहने का क्या मतलब होगा।

    लेटेस्ट ख़बरों और अपडेट के लिए फ्री में डाउनलोड करें  Desimartini App !