टीवी के 5 ऐसे शोज़ जो अपने पहले सीज़न जैसा कमाल दूसरे सीज़न में नहीं कर पाए !

    टीवी के 5 ऐसे शोज़ जो अपने पहले सीज़न जैसा कमाल दूसरे सीज़न में नहीं कर पाए !

    टीवी के 5 ऐसे शोज़ जो अपने पहले सीज़न जैसा कमाल दूसरे सीज़न में नहीं कर पाए !

    टीवी सीरियल और उनका ट्रेंड काफी तेजी से बदल रहा है। कई सीरियल जहाँ काफी लम्बे सालों तक चलते हैं वहीं कुछ अपनी टीआरपी की वजह से खीचें जातें हैं। कई टीवी शो जो बहुत अच्छे इरादे के साथ शुरू किये जाते है आगे चलकर हमें कहीं ना कहीं बोर करने लग जाते है। भारतीय टीवी सीरियलों में कई ऐसे सीरियल हैं जिन्होंने अपने दर्शक सिर्फ इसलिए खो दिए क्योंकि वो ज्यादा लम्बे और ज़बरदस्ती खीचें जा रहे थे। इनमें कई स्मार्ट शो मेकर्स भी रहे जिन्होंने शो को इसकी पॉपुलेरिटी के समय ही खत्म किया और फिर सीज़न 2 से वापसी की।

    फिर चाहे वो अनिल कपूर की टीवी सीरीज़ 24 हो या पॉपुलर टीवी शो 'दिया और बाती हम।' इन्होंने एक अंत के बाद फिर शुरुआत की या करने वाले हैं। हालाँकि इन शोज़ के सेकंड सीज़न काफी धीमे रहे और इन्होंने दर्शकों को काफी निराश किया।

    जानिये सीज़न 2 के उन सेरियलों के बारे में जो कुछ खास नहीं कर पाए -

    तू सूरज मैं सांझ पिया जी

    शो 'दिया और बाती हम' की स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए शो तू सूरज मैं सांझ पिया जी लाया गया। इसमें संध्या और सूरज की बेटी कनक की कहानी दिखाई जा रही है। शो वही पुराने ट्रैक पे चल रहा है जिसमें एक पढ़ी लिखी लड़की एक रूढ़िवादी घर में ब्याह दी जाती है और दर्शकों के पास वही लव स्टोरी देखने के अलावा कुछ नहीं बचता।

    24 सीज़न 2

    24 सीज़न 1 की आपर सफलता के बाद अनिल कपूर ने सीज़न 2 के जरिये वापसी की, जिसकी पहले से ज्यादा कास्ट और अवधि थी। लेकिन शो में कास्ट का ये चेंज कुछ ख़ास काम नहीं कर सका और हमे अब भी सीज़न 2 से बेहतर सीज़न 1 लगता है।

    नागिन 2

    सीधे साधे सीज़न 1 के बदले सीज़न दो में बदले का भाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। शो में एक के बाद एक कई बदलाव हुए जैसे इच्छाधारी नेवला या इच्छाधारी नागिन का आ जाना। शो में इतने करैक्टर, एक्शन,ट्विस्ट और ड्रामा बढ़ा दिया गया जिनको देखकर हमारी नाक भौं सिकुड़ने लगी। इतने ड्रामें के बावजूद शो टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर रहा।

    साराभाई वर्सेज साराभाई सीज़न 2

    साराभाई की कॉमेडी सीरीज़ का दर्शकों को लम्बे समय से इंतज़ार था। ये शो टीवी शो ना बन कर वेब सीरीज़ के रूप में आया। शो में काफी लंबा लीप दिखाया गया और इससे ये उम्मीद थी कि ये हमे वापस वहीँ हँसी की फुहार देगा। लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं हुआ इस शो ने हमे काफी नाराज़ किया। इस शो में काफी कुछ मिसिंग है और हमें देखकर यही लगा कि पहले ही बेहतर था।

    कितनी मोहब्बत है सीज़न 2

    ये शो अपने पिछले शो की कहानी पर आधारित नहीं था। इसमें एक नई लव स्टोरी शुरू की गई जो पहले से भी ज्यादा काम्प्लिकेटेड थी। कृतिका कामरा और करन कुंद्रा शो में पहले जैसा आकर्षण लाने में असफल रहे और इसे पिछले सीज़न से कम ही रेस्पोंस मिला।