जानिए कौन हैं इस साल होने वाले 64वें नेशनल अवार्ड्स के विजेता !

    जानिए कौन हैं इस साल होने वाले 64वें नेशनल अवार्ड्स के विजेता !

    इस साल होने वाले नेशनल अवार्ड्स के विजेताओं का ऐलान हो चुका है। कुछ देर पहले दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर से इस साल नेशनल अवार्ड्स जीतने वाले कलाकारों के नाम का ऐलान हुआ। नेशनल अवार्ड किसी भी कलाकार की ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। ये अवार्ड्स 2016 में आयी फ़िल्मों के लिए हैं। इसमें फीचर फ़िल्मों के चेयरपर्सन के प्रियदर्शन थे और नॉन-फीचर फ़िल्मों के चेयरपर्सन राइटर राजू मिश्रा थे।

    इसमें बेस्ट एक्टर का अवार्ड अक्षय कुमार को गया है। अक्षय कुमार को यह अवार्ड उनकी फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए दिया गया है। इसके अलावा साल 2017 में दंगल में नजर आई एक्ट्रेस जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया गया। वहीं झारखंड के नाम भी एक अवार्ड गया है। झारखंड को स्पेशल मेंशन अवार्ड दिया गया है। सोनम कपूर की नीरजा को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का खिताब दिया गया है।

    जानिए कौन हैं इस साल के विजेता -

    बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ़ ए डायरेक्टर - दीप चौधरी (अलीफा)

    बेस्ट पॉपुलर फिल्म जिसने पूरी तरह एंटरटेनमेंट किया - साथमनाम भावथी

    बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफर - पीटर हान

    बेस्ट चिल्ड्रन्स फिल्म - धनक (हिंदी)

    सामाजिक विषय पर बनी बेस्ट फिल्म - पिंक

    बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स - शिवाय 

    बेस्ट निर्देशन - राजेश (वेंटीलेटर)

    बेस्ट एक्टर - अक्षय कुमार (रुस्तम)


    स्पेशल जूरी मेंशन - सोनम कपूर

    बेस्ट हिंदी फिल्म - नीरजा

    बेस्ट एक्ट्रेस - सुरभि लक्ष्मी (मिन्नामीनंगु)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - ज़ायरा वसीम (दंगल)

    बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - सुंदर अय्यर (जोकर)

    बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर - ठुमे जाके

    बेस्ट एडिटिंग - प्रियंका चोपड़ा की मराठी फिल्म वेंटीलेटर

    बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन - 24

    बेस्ट कॉस्टयूम डिज़ाइनर - सचिन (मराठी फिल्म)

    बेस्ट कृषि सहित सर्वोत्तम पर्यावरण फिल्म - द टाइगर हू क्रॉस्ड द लाइन बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट - एमके रामकृष्णा

    देखिये कॉन्फरेंस यहाँ -