Movies That Entered 100 Crore Club In 2016 - इस साल इन 8 बॉलीवुड फ़िल्मों ने बनाई 100 करोड़ क्लब में जगह !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
यूँ तो इस साल ज़्यादा ख़ास फ़िल्में नहीं आयी लेकिन जो फ़िल्में अच्छी थीं उन्हें हॉलीवुड फिल्मों की वजह से सही दर्शक नहीं मिल पाए।
इस वजह से 2016 में बॉलीवुड के दीवानों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों के कई निर्माताओं को भी नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन इस सब के बावजूद कुछ फ़िल्में ऐसी थीं जिन्होंने बॉलीवुड 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई।
आइये आपको बताएं कौन-सी थी ये फ़िल्में -
सुल्तान - 300 करोड़

एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी - 133. 04 करोड़

दंगल - 150* करोड़
(5 दिन में कमाई, इसका कलेक्शन अभी भी चल रहा है क्योंकि ये फिल्म अभी सिनेमाघरों में लगी हुई हैं)

एयरलिफ्ट - 128.1 करोड़

रुस्तम - 127.49 करोड़

ऐ दिल है मुश्किल - 112.45 करोड़

हाउसफुल - 109.13 करोड़

शिवाय - 100.30 करोड़

- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें