फ़िल्म रिव्यू : उड़ता पंजाब ! जैसा सोचा था वैसी नहीं है ; मगर हॉल में देखने लायक ज़रूर है !

    फ़िल्म रिव्यू : उड़ता पंजाब ! जैसा सोचा था वैसी नहीं है ; मगर हॉल में देखने लायक ज़रूर है !

    अभिषेक चौबे के निर्देशन और अनुराग कश्यप  द्वारा प्रोड्यूस की गयी फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' हाल में काफी विवादों के बीच घिरे होने के बाद अाज अाखिरकार रिलीज़ हो ही गयी। पंजाब राज्य के भीतर ड्रग्स की समस्या पर बनी इस फ़िल्म में शहीद कपूर एक रॉकस्टार के किरदार में हैं , करीना कपूर खान डॉक्टर हैं, अलिया भट्ट एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में हैं जो अपने सपने पूरे करने को घर से भाग कर पंजाब अाती हैं। दिलजीत दोसांझ पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। यह फ़िल्म ड्रग्स की बुरी दुनिया मे फंसे लोगों की ज़िंदगी का कड़वा सच सामने लेकर अाती है।

    काफी समय बाद ऐसी फ़िल्म अायी है जिसमे सभी एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया है। अालिया भट्ट ने अपने काम से चौंका दिया है, शाहिद ने टॉमी सिंह का किरदार बखूबी निभाया है। दिलजीत ने जिस बारीकी से अपना रोल किया है , उससे यह साफ-साफ पता चलता है कि वो बॉलीवुड में काफी अागे जा सकते हैं। करीना कपूर का डीग्लैम अवतार उन्हें काफी सूट कर रहा है , और अाम तौर पर ओवर एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली करीना ने इस बार खुद को थोड़ा संभाला है। कमियां फ़िल्म में हैं , कई जगहों पर कहानी भटकती हुई लगती है लेकिन फिर एक्टिंग के दम पर वापिस अा जाती है। यह फ़िल्म ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई को दिखाती है और हर हाल में देखी जानी चाहिए। सिर्फ मुद्दे की वजह से नहीं बल्कि इसलिए कि यह काफी अच्छी बन पड़ी है ।