अगर सलमान ने ये फिल्में रिजेक्ट नहीं की होती तो आज शाहरुख़ और आमिर इतने बड़े स्टार नहीं होते !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान यानी सलमान खान आज बॉलीवुड में सबसे ऊँचे स्थान पर बैठे हैं। निर्माता-निर्देशक के अनुसार सलमान वो नाम बन चुके हैं जिनके नाम भर से फिल्में सुपरहिट हो जाती हैं। इसलिए अब हर कोई उनके नाम के सहारे या उनके साथ काम करने को तरसते हैं। सलमान ने अपनी फिल्मों के बदौलत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक नई उंचाई दी हैं। सलमान की ही फिल्में हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन्होने भी कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट किया है।
आइये आपको बताते हैं सलमान खान ने क्यों की ये फिल्में रिजेक्ट –
'बाज़ीगर'
क्या आप सलमान ने सलमान को कभी नेगेटिव रोल में देखा है, नहीं न? लेकिन साल 1993 में सुपरहिट फिल्म ‘बाज़ीगर’ पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी। और सलमान भी ये फिल्म करना चाहते थे। लेकिन सलमान फिल्म के आखिरी सीन में कुछ बदलाव चाहते थे, जो फिल्म के निर्माता-निर्देशक को रास नहीं आया। तो सलमान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया। बाद में ये फिल्म शाहरुख़ खान ने की और ये फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।
'जोश'
शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या स्टारर फिल्म जोश पहले सलमान खान करने वाले थे। लेकिन सलमान इस फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पर रहे थे। बाद मेंफिल्म में मैक्स का किरदार शाहरुख़ को ऑफर किया गया। और उन्होंने फटाक से इस फिल्म के लिए हाँ कह दी। बाद में ये फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई। वैसे अच्छा ही हुआ जो सलमान ने ये फिल्म नहीं की, नहीं तो उन्हें इस फिल्म में ऐश्वर्या के भाई का किरदार निभाना पड़ता।
‘कल हो न हो’
फिल्म ‘कल हो न हो’ उन फिल्मों में शुमार है जिसने न केवल देश में बल्कि विदेश में भी अच्छी पहचान बनाई। फिल्म में शाहरुख़ मुख्य किरदार में थे, और रोहित सैफ अली खान सेकंड एक्टर के रूप में थे। पहले सैफ अली का रोल सलमान को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने ये फिल्म सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दी क्योंकि वो इस फिल्म में सेकंड एक्टर के तौर पर नज़र नहीं आना चाहते थे।
'चक दे इंडिया'
एक और शाहरुख़ खान की सुपरहिट फिल्म जो पहले सलमान को ऑफर हुई थी लेकिन वो ये फिल्म सिर्फ इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि उनके पास इस फिल्म के लिए डेट अवेलेबल नहीं थीं। लेकिन सलमान ये फिल्म न करके पछता जरुर रहे होंगे।
‘गज़नी’
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर की फिल्म गज़नी पहले सलमान करने वाले थे। आमिर ने खुद इस फिल्म के लिए सलमान खान के नाम की सिफारिश की थी। लेकिन आखिर में ये फिल्म आमिर की झोली में ही गिरी। ये फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी।
'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे'
आपने कभी सोचा है कि शाहरुख़ का फेमस डायलॉग ‘बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें तो होती रहती हैं सेनोरिटा” ये डायलॉग सलमान पर कैसा लगेगा, नहीं सोचा न? लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख़ और काजोल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ पहले सलमान करने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारणों से ये फिल्म शाहरुख़ की झोली में जा गिरी।
'शुद्धि'
फिल्म ‘शुद्धि’ पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी, लेकिन सलमान ने किन्हीं कारणों के चलते ये फिल्म नहीं की। अब ये फिल्म एक्टर वरुण धवन के हाथ में है। फ़िलहाल इस फिल्म के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें