जानिए शो 'कॉफी विद करन' के 5वें सीज़न में क्या है नया !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
करन जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करन' का 5वां सीज़न लेकर आ रहे हैं। इस बार वो बॉलीवुड सितारों के साथ और भी मस्ती करते नज़र आएँगे। इसके अलावा इस बार शो में कुछ बदलाव भी किये गए हैं। जैसे इस बार कोई 'लाय डिटेक्टर' नहीं होगा। लेकिन करन इस सीज़न में भी सेलेब्रिटीज़ के साथ रैपिड फायर खेलेंगे। शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट शो में सबसे पहले हिस्सा लेंगे। शाहरुख़ इस शो के पिछले कई सीज़न्स से नदारत रहे हैं और इस बार उनका शो पर आना दर्शकों के लिए ख़ुशी की बात है। इसके अलावा शो के दूसरे एपिसोड में सोनम कपूर और करीना कपूर खान अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को प्रमोट करने आएँगी।

आइये अब बताते हैं कि इस शो में इस बार अलग क्या है। इस बार 'कॉफ़ी विद करन' के सेट्स का मेकओवर किया गया है। सेट में नीले, पर्पल, हरे और लाल रंगों का इस्तेमाल करके उसे और भी सुंदर बना दिया गया है। इसके अलावा लाइट्स का इस्तेमाल भी काफी खूबसूरत तरीके से किया गया है और कॉफी कप्स का रंग भी बदल दिया गया है। कुल मिलाकर सेट को बेहद खूबसूरत बना दिया गया है और इसकी तस्वीरों से नज़रें हटा पाना बेहद मुश्किल हो गया है।
आप भी देखिये 'कॉफी विद करन' के सेट की ये खूबसूरत तस्वीरें -





- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें