'दंगल' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने क्या कुछ कहा जानिए यहाँ !

    'दंगल' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने क्या कुछ कहा जानिए यहाँ !

    गुरूवार शाम आमिर खान ने दिल्ली के एरोस होटल में फिल्म 'दंगल' के लिए आयोजित की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर कई न्यूज़ पोर्टल्स के साथ देसीमार्टिनी भी उनसे फिल्म से जुड़े व अन्य सवाल पूछने के लिए मौजूद था। आमिर इस कॉन्फ्रेंस में एक अलग रूप में आये थे। सभी के सवालों के जवाब आमिर खान ने इत्मीनान से दिए और काफी अच्छे से सभी के सामने अपनी बात रखी। फिल्म 'दंगल' 23 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

    आइये आपको बताये कि आमिर से क्या सवाल किये गए और उन्होंने उसके क्या जवाब दिए -

    साक्षी तंवर के साथ काम कैसा लगा?

    ओह, बहुत बढ़िया। साक्षी एक बेहतरीन कलाकार हैं और उनके साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगा। वो इतनी अच्छी एक्टिंग करती हैं कि हर बार एक टेक में परफेक्ट शॉट देती हैं। आप गलती कर सकते हैं या टेक्निकल प्रॉब्लम हो सकता है लेकिन साक्षी गलती नहीं करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साक्षी हर सीन दिल से करती हैं।

    फरहान अख़्तर फिल्म 'दिल चाहता है' का फीमेल सीक्वल बनाना चाहते हैं तो आप किस एक्ट्रेस को फीमेल 'आकाश' का किरदार निभाते देखना चाहेंगे?

    सबसे पहली बात ये बहुत अच्छा कॉन्सेप्ट है, फरहान का आईडिया काफी अच्छा है। मैं क्या बताऊँ कि किसको आकाश का किरदार निभाना चाहिए सभी एक्ट्रेसेज़ अच्छी हैं। हाँ, बाकी दो किरदारों के लिए मैं फ़ातिमा और सान्या का नाम लेना चाहूँगा क्योंकि वो किरदार उनकी उम्र के हिसाब से है।

    आप 'दंगल' में चार नयी एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे हैं, आपको कैसा लगा उनके साथ काम करके? नयी जनरेशन के काम करने का तरीका कैसा है आपके हिसाब से?

    मैं बहुत पैशनेट हूँ और मुझे इन नयी लड़कियों में भी वही पैशन दिखाई देता है। दोनों लड़कियाँ फ़ातिमा और सान्या शहर की हैं और उन दोनों को इस फिल्म के लिए खुद को बदलना पड़ा है। उनको अपनी पहली फिल्म से ही काफी कुछ सीखने को मिला है। इस हज़ारों लड़कियों के बीच से चुना गया था। इसके बाद उन्हें एक साल तक ट्रेनिंग करनी पड़ी। मुझे लगा कि वे छोड़ कर चली जाएँगी लेकिन उन दोनों ने कभी हार नहीं मानी। वो दोनों मेरे साथ मिलकर ट्रेनिंग करती थीं। वे अपनी तकलीफ़ें हमसे छुपाती थीं। बाद में मुझे पता चला कि फ़ातिमा की ट्रेनिंग के समय एक पसली टूट गयी थी और सान्या को भी काफी चोट लगी थी लेकिन उन दोनों ने डर के मारे किसी को नहीं बताया। उन्हें डर था कि हम उन्हें फिल्म से निकाल देंगे। फिर हमने उन्हें समझाया और उनका इलाज करवाया।

    आपको मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। क्या आपको ये टाइटल पसंद है और क्या इसकी वजह से आपके ऊपर कोई प्रेशर होता है?

    नहीं, मुझपर कोई प्रेशर नहीं होता क्योंकि मैं इस टाइटल में विश्वास नहीं रखता। मुझे लगता है कि मुझे मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं मिस्टर पैशनेट कहा जाना चाहिए। मुझे हर काम पैशनेटली करना पसंद है। शूटिंग करते समय में बहुत-सी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है और मैं हर चीज़ परफेक्ट करने की कोशिश नहीं करता। मैं अपना काम शिद्दत के साथ करता हूँ और मेरा मानना है कि चाँद में भी दाग़ है तो थोड़ी बहुत ऊँच-नीच चलती है।