डब्बे में बंद हो कर रह गई थी बॉलीवुड के इन 7 एक्टर्स की पहली फिल्म !

    डब्बे में बंद हो कर रह गई थी बॉलीवुड के इन 7 एक्टर्स की पहली फिल्म !

    एक फिल्म को बनाने के फैसले के बाद उस फिल्म को सिनेमाघरों तक लाने में बहुत मेहनत लगती है। फिल्म से जुड़े निर्माता-निर्देशक और बाकि कलाकार उस फिल्म के रिलीज़ हो जाने तक अच्छे परिणामों का इंतजार करते हैं। इस एक फिल्म से कई लोगों की उम्मीद जुड़ जाती है और ये उम्मीद तब और ज़्यादा बढ़ जाती है जब इस फिल्म से कोई कलाकर इंडस्ट्री में कदम रखने वाला हो। उसके लिए तो उसकी पहली फिल्म उसके भविष्य का फैसला कर सकती है। लेकिन तब ये सारी उम्मीदें टूट जाती है जब एलान की हुई ये फिल्म एक बंद डब्बे की तरह बंद हो जाती है।

    बॉलीवुड के ये स्टार्स हैं जो फिल्म साइन करने के बाद भी उस फिल्म से डेब्यू नहीं कर सके-

    प्रीति जिंटा

    प्रीति को एक विज्ञापन के ज़रिये पहचान मिली थी, जिसके बाद इन्हें कुछ फिल्मों के ऑफर भी आये।  उस समय डायरेक्टर शेखर कपूर प्रीति जिंटा के साथ ‘तारा रम पम पम’ नाम की फिल्म बनाना चाहते थे। प्रीति को भी ये प्रोजेक्ट पसंद आया और उन्होंने फिल्म साइन कर ली। लेकिन दुर्भाग्यवश ये फिल्म बंद हो गई।

    ऋतिक रोशन

    ऋतिक भी शेखर कपूर की फिल्म ‘तारा रम पम पम’ का हिस्सा थे। लेकिन फिल्म बंद हो जन्म के बाद इन्होने सुपरहिट फिल्म ‘कहो न प्यार’ है ये डेब्यू किया था।

    करण सिंह ग्रोवर

    करण टीवी और बॉलीवुड दोनों का जानापहचान चेहरा हैं। पहले करण साल 2011 में ‘लोरी’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड एंट्री लेने वाले थे। इस प्रोजेक्ट के लिए करण ने शूट भी शुरू कर दिया था। लेकिन दुर्भाग्यवश ये फिल्म बंद हो गई। बाद में इन्होने फिल्म ‘अलोन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

    आलिया भट्ट

    साल 2011 में ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली आलिया ने कम ही वक़्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बालिका वधु’ से डेब्यू करने वाली थी। लेकिन अपनी पढ़ाई के चलते वो इस फिल्म पर फोकस नहीं कर पाई। बाद में इस फिल्म का आईडिया ही ड्राप कर दिया गया।


    बिपाशा बसु

    बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही बिपाशा को कई बड़ी फिल्में ऑफर हुई थी। उसमें से एक जे।पी दत्ता की फिल्म ‘आखिरी मुग़ल’ भी थी। इस फिल्म से अभिषेक बच्चन भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे थे। इसलिए जया बच्चन चाहती थी कि बिपाशा अभिषेक के साथ डेब्यू करे। इसके लिए उन्होंने बिपाशा को मनाया था। लेकिन ये फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई। 

    विद्या बालन

    विद्या बालन को अपने करियर की शुरुआत में ही बहुत से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। बहुत मुश्किल के बाद इन्हें एक्टर मोहनलाल के मलयालम फिल्म ‘चक्रम’ ऑफर हुई। लेकिन विद्या का लक ने यहाँ भी उनका साथ नहीं दिया और फिल्म बंद हो गई। बाद में इन्होने बंगाली फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की।

    अरमान रल्हन

    वैसे तो अरमान ने ‘बेफिक्रे’ से सपोर्टिंग एक्टर के रूप में डेब्यू किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये इनकी डेब्यू फिल्म नहीं थी। अरहान ने साल 2013 में संजय दत्त के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘हंसमुख फिसल गया’ से डेब्यू करने वाले थे। बाद में इन्होने बेफिक्रे से एंट्री ली और सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

    इन डेब्यू फिल्म से बदल जाती इनकी जिंदगी !