रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म 'हिचकी' के बारे में आपको ये 5 बातें ज़रूर पता होनी चाहिए !

    रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म 'हिचकी' के बारे में आपको ये 5 बातें ज़रूर पता होनी चाहिए !

    लम्बा समय गुज़र गया है जब हमने बॉलीवुड की रानी कही जाने वाली रानी मुखर्जी को फिल्मों में देखा था। रानी शादी के बाद फिल्म मर्दानी में आखिरी बार नज़र आई थीं। उसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। लेकिन अच्छी खबर ये हैं कि फिल्म 'हिचकी' के जरिये वो एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म 'हिचकी' ना सिर्फ रानी के लिए बल्कि तमाम उन फैन्स के लिए भी खास फिल्म होने वाली है जो रानी को वापस परदे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।

    ये भी पढ़ें : रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' का ट्रेलर आपकी बोलती बंद कर देगा !

    आइये आपको बताते हैं फिल्म 'हिचकी' के बारे में ये 5 खास बातें -

    1. रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म

    रानी अपनी हर फिल्म में कुछ बेहतर और अलग करने के बारे में सोचती हैं। उनकी पिछली कुछ बेहतरीन फिल्म उठा करा देख लीजिये उन्होंने अपने काम में हमेशा कुछ नया करने का सोचा है। अब वो शादी और बेटी आदिरा के जन्म के बाद 3 साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले वो साल 2014 में आई फिल्म 'मर्दानी में नज़र आ चुकी हैं।

    2. फिल्म की कहानी

    इस फिल्म की कहानी भी इसे खास बनती है। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घुमती है जिसे बोलने में दिक्कत होती है। लेकिन उसका सपना होता है कि वो एक टीचर बने। फिल्म में दिखाया जायेगा कि वो किस तरह समाज और समाज के ठेकदारों से लडती है।वैसे इससे मिलता जुलता करैक्टर वो फिल्म 'ब्लैक' में भी कर चुकी है।

    3. फिल्म की शूटिंग

    आपको बताते इसी साल फ़रवरी में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी और जून में बताया गया की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इससे समझ आ रहा है कि अब ये फिल्म लगभग तैयार है।

    4. डायरेक्टर

    यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा ​द्वारा डायरेक्ट की गई है, जो इससे पहले 'वी आर फैमिली' जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म को मानेष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं जिन्होंने 'बैंड बाजा बरात', 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' और 'फैन' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर के तले बनाई गई है।

    5. रानी के लिए बदली गई फिल्म की कहानी

    पहले इस फिल्म की कहानी किसी मेल एक्टर के लिए लिखी गई थी, लेकिन बाद में रानी के लिए इस फिल्म की कहानी को बदला गया।

    पहले ये फिल्म 23 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही थी, अब इस फिल्म की डेट बदल कर 23 मार्च हो गई है !