फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का ये गाना हमारी सरकार और देशवासियों के लिए एक तमाचा है !

    फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का ये गाना हमारी सरकार और देशवासियों के लिए एक तमाचा है !

    अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ अपनी अलग कहानी की वजह से तो सुर्ख़ियों में बनी ही हुई है, लेकिन इस फिल्म के गाने भी लोगो को खासा आकर्षित कर रहे हैं। अब इस फिल्म का एक और गाना रिलीज़ किया गया है। गाने के बोल हैं –‘टॉयलेट का जुगाड़’ पूरे गाने में अक्षय एक दमदार मेसेज देते दिख रहे हैं। इससे पहले गोरी तू लठ मार भी खास पसंद किया गया था।

    अक्षय इस गाने के जरिये बता रहे हैं कि दुनिया ने इतनी तरक्की कर ली है उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग शौच के लिए बाहर जाते हैं। जिस वजह से वातावरण दूषित होता और बच्चे ड़ायरिया के शिकार से मर जाते हैं। अक्षय ने इस गाने के जरिये घूँघट की प्रथा पर भी आवाज उठाई है। 

    हम पहले ही बता चुके हैं कि फिल्म एक सामाजिक मुद्दे को कहानी में पिरो कर दर्शको के सामने पेश की जा रही है और इसी तरह के गाने इस फिल्म को खास बना रहे हैं।

    ये कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिसकी बीवी उसे घर में शौचालय नहीं होने की वजह से छोड़ कर चली जाती है। और फिर शुरू होती है घर में शौचालय बनाने की असली कहानी। फिल्म में भूमि पेडनेकर इस फिल्म को डायरेक्टर श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है और अगले हफ्ते यानी 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

    देखिये ये बेहतरीन गाना-