कॉफी विद करण में अक्षय -ट्विंकल ने ली करण जौहर की क्लास !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: prernapratham.singh (एडिटोरियल टीम)
देखिये पूरी डीटेल्स यहाँ :
बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय रियल लाइफ जोड़ियों में से एक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना हाल में कॉफी विद करण चैट शो पर नज़र आये। आम तौर पर ट्विंकल खन्ना मीडिया से काफी दूरी बनाये रखती हैं , लेकिन इस बार अपने पति का साथ देने और करण जौहर की क्लास लेने मिसेज फनीबोन्स भी शो पर आयीं और उन्होंने हँसा-हँसा कर लोगों का हाल-बेहाल कर दिया।

अपने इस शो में ट्विंकल ने बताया कि अक्षय और उनका सिर्फ फ्लिंग था जो शायद पंद्रह दिन भी नहीं टिकता, लेकिन अब उनकी शादी को पंद्रह साल हो चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अक्षय को उन्होंने ये कहा था कि अगर उन्होंने ढंग की फिल्में करनी शुरू नहीं कीं तो वो दूसरा बच्चा नहीं करेंगे।

ट्विंकल ने शो पर करण को भी चुप करा दिया। करण जौहर ने जब कहा कि उनको ट्विंकल पसंद थीं तो उन्होंने जवाब दिया कि वो इसलिए क्योंकि उनका टेस्टोस्टेरोन 11 था जो लगभग पुरुषों जितना होता है और उनकी मूँछ भी थी हलकी हलकी। इस बात पर करण कुछ कह नहीं पाए। ट्विंकल ने ये भी बताया कि लिवाइस जीन्स के रैंप शो पर अक्षय की जीन्स के बटन खोलने की वजह से वो जेल जाते -जाते बची थीं।

ट्विंकल ने ये भी बताया कि उनका नाम ट्विंकल की जगह स्प्रिंकल भी हो सकता था क्योंकि उनके घरवाले चाहते थे कि उनका नाम उनकी माँ डिम्पल और मौसी सिंपल से मिलता जुलता हो। सोचिये अगर ट्विंकल का नाम स्प्रिंकल होता तो क्या होता !

अक्षय ने ट्विंकल के लिए उनका ख़ास गाना 'स्ट्रेंजर्स इन द नाईट' गाया जो कि एक सरप्राइज़ था और अक्षय इस पर एक महीने से मेहनत कर रहे थे। ये शो का सबसे रोमांटिक मोमेंट था।

यही नहीं , ट्विंकल ने बताया कि जब वो दोनों साथ थे तब अक्षय उनका जन्मदिन भूल गए थे और जल्दबाज़ी में उनको क्रिस्टल का पेपरवेट गिफ्ट किया था। इस पर ट्विंकल ने कहा था कि इसी के जितना बड़ा डायमंड अक्षय को देना पड़ेगा और ट्विंकल सचमुच उतनी बड़ी अंगूठी पहने हुए थीं।

जोड़ी हो तो ऐसी, और अंत में गिफ्ट हैंपर भी ट्विंकल ने ही जीता।
लेटेस्ट ख़बरों और अपडेट के लिए फ्री में डाउनलोड करें Desimartini App
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें