अक्षय कुमार की आने वाली ये 6 फ़िल्में सबूत है कि वो बॉक्स-ऑफिस पर राज करने को तैयार हैं !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
फिल्म 'सुल्तान' के आने बहुत से लोगों ने सलमान खान को बॉलीवुड का राजा मानना शुरू दिया था। लेकिन शायद हम सब गलत हैं क्योंकि अक्षय कुमार वो एक्टर हैं, जिन्होंने एक से ज़्यादा हिट फ़िल्में दी हैं। अक्षय की एयरलिफ़्ट, हॉउसफुल 3 और रुस्तम ऐसी फ़िल्में थीं जिन्होंने 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई। इसी के साथ-साथ अक्षय की जॉली एलएलबी 2 ने भी इस साल 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई।
ये पहली बार नहीं है जब अक्षय ने तीनों खान्स को पीछे छोड़ने का तरीका अपनाया है। उन्होंने ऐसे ईजाद किया है जिसमें वे ज़्यादा मेहनत करके और ज़्यादा फ़िल्में करके सभी को पीछे छोड़ देते हैं। उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स को देखें तो लगता है कि अक्षय का ये ट्रेंड और आगे बढ़ने वाला है। ये हैं अक्षय की आने वाली फ़िल्में -
केसरी

अक्षय और करण एक प्रोजेक्ट के लिए साथ काम कर रहे हैं। करण की फिल्म 'केसरी' में अक्षय मुख्य किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधरित है! एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी इस फिल्म में होंगी। नेशनल अवार्ड विनर पंजाबी डायरेक्टर अनुराग सिंह इसे बनाएंगे और ये फिल्म साल 2019 की होली पर रिलीज़ होगी।
हेरा फेरी 3

डायरेक्टर प्रियदर्शन की साल 2000 में आई फिल्म 'हेरा फेरी' आज भी जब हम टीवी पर देखते हैं तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। इस फिल्म का सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' साल 2006 में आया था और अब राजू, शयाम और बाबूराव की तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए वापस आ रही है। फिल्मकार इन्दर कुमार ने हाल ही में ट्वीट कर कन्फर्म किया है कि वे जल्द ही 'हेरा फेरी 3' बनाने की तैयारी कर रहे हैं और इस फिल्म में पहले की ही तरह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल होंगे। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग दिसम्बर 2018 से फरवरी 2019 के बीच होगी और ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
हाउसफुल 4

हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म 'हाउसफुल 4' बनने को तैयार है। इस फिल्म के ज़रिये डायरेक्टर साजिद खान वापस आ रहे हैं और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला उनके साथ हैं। इस फिल्म में पुरानी स्टार कास्ट यानी अक्षय और रितेश के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन, संजय दत्त और बॉबी देओल भी होंगे। इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित हो सकती है। ये फिल्म साल 2019 में दिवाली पर रिलीज़ होगी।
गुड न्यूज़

अक्षय कुमार और करीना कपूर फिल्म 'गुड न्यूज़' में एक बार फिर साथ काम करते आयेंगे! करीना और अक्षय की हिट जोड़ी को फिल्म में करण जौहर पेश करने जा रहे हैं। फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के असिस्टेंट डायरेक्टर राज मेहता अपनी इस पहली फिल्म के साथ डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। फिल्म में 'प्यार का पंचनामा' के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवानी भी इस फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म सेरोगेसी (किराए की कोख) जैसे बड़े मुद्दे पर आधारित होगी।
मिशन मंगल

सोमवार को ही अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ़ गुड फिल्म्स ने फॉक्स स्टूडियोज़ इंडिया के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की थी और अब उन्होंने अपनी पहली फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। अक्षय 'मिशन मंगल' नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म की स्टारकास्ट के चेहरों से पर्दा भी उठा दिया है। फिल्म 'मिशन मंगल' में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा महत्वपूर्ण रोल्स में होंगे। इस फिल्म से साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में नित्या एक ऐसी साइंटिस्ट का रोल निभाएंगी, जिसने मंगलयान के मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। फिल्म 'मिशन मंगल' को डायरेक्टर जगन शक्ति बनायेंगे और फॉक्स स्टूडियो के साथ मिलकर फ़िल्मकार आर बाल्की प्रोड्यूस करेंगे।
सूर्यवंशी

सिंघम और सिम्बा के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी, खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ मिलकर एक और कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिसवाले का किरदार निभायेंगे। ये फिल्म 2019 में आएगी।
यशराज की अगली फिल्म

खबर है कि अक्षय यशराज फिल्म्स के नए प्रोजेक्ट में काम करेंगे। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी काफी समय से राजपूत राजा और योद्धा पृथ्वीराज चौहान पर पिछले ढाई साल से फिल्म बनाना चाहते थे और उनकी इकलौती पसंद अक्षय हैं। आदित्य चोपड़ा को उनका ये आईडिया अच्छा लगा और वे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार को गये। इस फिल्म की शूटिंग अगली साल के मध्य में शुरू होगी। फ़िलहाल इस फिल्म की रिसर्च और प्री-प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है।
क्रैक

डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ अक्षय एक और फिल्म करेंगे, जो है 'क्रैक' ! ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी और इनकी पहली फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी। ये फिल्म 2018 में आएगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें