कई सुपरहिट फिल्मों के बाद एक बार फिर साथ दिखेगी अमिताभ और जया बच्चन की ये आदर्श जोड़ी !

    कई सुपरहिट फिल्मों के बाद एक बार फिर साथ दिखेगी अमिताभ  और जया बच्चन की ये आदर्श जोड़ी !

    अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी एक आदर्श जोड़ी है। बॉलीवुड की चकाचौंध में जहाँ रिश्ते बनते बिगड़ते हैं वहीं इन दोनी की जोड़ी एक अटूट रिश्ते में बंधी हुई है। अगले महीने दोनों अपनी शादी के 44वें साल को पूरा कर रहे हैं। दोनों ने कई फिल्मों में भी साथ में काम किया। इनमें से कुछ फिल्में हिट हुई तो कुछ फ्लॉप। अब खबर है कि ये जोड़ी सुजीत सरकार की फिल्म में एक बार फिर बड़े परदे पर नज़र आने वाली है।

    सुजीत सरकार वही हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पिंक’ बनाई थी। सुजीत एक ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं जो 40 साल तक चली शादी पर आधारित हैं और इसके लिए वो जया और अमिताभ बच्चन को अप्रोच कर रहे हैं। ये देखना मजेदार होगा कि वो इस फिल्म में क्या कमाल करते हैं, क्योंकि वो हमेश अलग कहानी पर फिल्में बनाते हैं।

    अमिताभ और जया पहले भी कई फिल्मों में साथ देखे जा चुके हैं-

    ‘जंजीर’

    ये इन दोनों की पहली फिल्म थी जिसमें ये साथ नज़र आये। ये फिल्म अमिताभ के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म के बाद अमिताभ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं जया का रोल भी लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म के बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी।

    ‘अभिमान’

    अमिताभ-जया की ये अगली सुपरहिट फिल्म। ये फिल्म एक पति-पत्नी के जीवन के संघर्ष की कहानी पर आधारित थी। दोनों फिल्म में गायक होते हैं, लेकिन फिल्म में जया को मिली सफलता को देख अमिताभ को जलन होने लगती है और दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

    ‘मिली’

    मिली जया एक गंबीर बीमारी की मरीज होती हैं, लेकिन उनकी जिन्दा दिली सभी के चेहरे पर मुस्कान के आती है। इस फिल्म में अमिताभ जया के पड़ोसी शेखर बने थे। जो मिली के इस किरदार को अपना दिल दे बैठते हैं। इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का नोमिनेशन मिला था।

    ‘सिलसिला’

    ये फिल्म अमिताभ और जया बच्चन की पर्सनल लाइफ के लिए अच्छी नहीं रही। कहा जाता था कि इस फिल्म की कहानी जया और अमिताभ के जीवन की असली कहानी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस रेखा ने अमिताभ की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। जिसके साथ पहले ही अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ चूका था। 

    ‘कभी ख़ुशी कभी गम’

    ये इन दोनों की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी अच्छी थी और दर्शकों ने इस फिल्म को खूब एन्जॉय किया। इस फिल्म में अमिताभ-जया की जोड़ी शाहरुख़- काजोल की जोड़ी से कम नहीं थी।