जानिए 'बाहुबली' प्रभास के बारे में कुछ अनजानी बातें !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
एस एस राजामौली द्वारा निर्मित फिल्म बाहुबली की चारों तरफ चर्चा हो रही है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म को इतनी लोकप्रियता मिली हो। ये फिल्म न केवल लोगों को पसंद आ रही है बल्कि कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। फिल्म में मुख्य किरदार में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर प्रभास है। प्रभास एक समय पर कोई बड़ा नाम नहीं थे। साल 2002 से अपने करियर की शरुआत करने वाले प्रभास एक सुपर हीरो के रूप में उभरे हैं।
आइये हम आपको बताते हैं प्रभास के बारे में कुछ खास बातें-
- 1/16
प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजु उप्पलपाटि है।
- 2/16
जन्म..
इनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हैदराबाद में हुआ, और यहीं से अपने करियर की शुरुआत भी की थी।
- 3/16
फैमिली बैकग्राउंड
प्रभास का फैमिली बैकग्राउंड फिल्म इंडस्ट्री से ही है उनके पिता फिल्म डायरेक्टर यू सूर्यनारायण राजू हैं और वो तेलुगु एक्टर उप्नापति कृष्णम राजू के भतीजे हैं।
- 4/16
प्रभास के पिता की साल 2010 में मृत्यु हो गयी थी।
- 5/16
ख़बरों की माने तो प्रभास इसी साल के अंत में शादी में बंधने वाले हैं।
- 6/16
पढ़ाई
प्रभास कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वो बिजनेस करना चाहते थे, लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाया।
- 7/16
एक्टिंग करियर
प्रभास ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में तेलगू फिल्म ‘ईश्वर’ से की थी।
- 8/16
इसके बाद वो अब तक 19 फिल्मों..
इसके बाद वो अब तक 19 फिल्मों में ही नज़र आये है। क्योंकि ये भी आमिर खान की तरह साल में एक ही फिल्म करते हैं।
सोर्स : बॉलीवुड - 9/16
फिल्म बाहुबली
फिल्म बाहुबली में काम करते समय प्रभास ने तीन साल तक कोई फिल्म साइन नहीं की थी।
- 10/16
बॉलीवुड
प्रभास ने बॉलीवुड में प्रभु देवा की फिल्म 'एक्शन जैक्शन' में केमियो किया था। इस फिल्म के लीड़ एक्टर अजय देवगन थे।
- 11/16
प्रभास की ‘नंबर 1 मिस्टर परफेक्ट’ और ‘रिबेल’ साउथ की हिट फ़िल्में थीं।
- 12/16
जिम इक्विपमेंट्स
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि बाहुबली फिल्म के लिए प्रभाष को 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के जिम इक्विपमेंट्स फिल्म निर्माता की तरफ से गिफ्ट किए गए थे।
- 13/16
बाहुबली
फिल्म बाहुबली के लिए उन्हें अपना वजन घटाना और बढ़ाना था। जिसके लिए उन्हें 2010 के मिस्टर वर्ल्ड लक्ष्मन रेड्डी ने ट्रेनिंग दी।
- 14/16
बाहुबली
प्रभास बाहुबली फिल्म से पहले फिल्म के निर्देशक राजामौली के साथ 'छत्रपति' नामक फिल्म भी चुके हैं।
- 15/16
फिल्म 'बाहुबली' के लिए 300 दिन तक प्रभाष ने शूटिंग की थी।
- 16/16
तलवारबाजी..
प्रभास ने अपनी भूमिका के लिए तलवारबाजी, किक-बॉक्सिंग, कुंग-फु और हॉर्स राइडिंग सीखी हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें