फिल्म 'बरेली की बर्फी' के किरदारों के बारे में ये बात ज़रूर पता होनी चाहिए !

    फिल्म 'बरेली की बर्फी' के किरदारों के बारे में ये बात ज़रूर पता होनी चाहिए !

    आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी भी बाकि फिल्मों की तरह तीन लोगो के बीच में घूमती है। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर नितेश तिवारी की पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट की है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के बरेली की बोली, रहन सहन और तौर तरीके कॉपी करने की पूरी कोशिश की गई है। दूसरे भाग को छोड़ दें तो फिल्म मज़ेदार है।

    कृति सेनन का किरदार बिट्टी मिश्रा

    फिल्म की कहानी बरेली की रहने वाली बिट्टी मिश्रा यानी कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है। बिट्टी एक ऐसी लड़की है जो ब्रेक डांस करती है, सिगरेट पीती है, चुलबुली और बडबोली सी है। बिट्टी बरेली में रहने के बाद भी एक खुले दिमाग वाली लड़की है जिसे लगता है उसमें बहुत सी कमी है इसलिए उसे कोई पसंद नहीं करता

    फिल्म 'बरेली की बर्फी' के किरदारों के बारे में ये बात ज़रूर पता होनी चाहिए !

    आयुष्मान का किरदार चिराग दूबे 

    चिराग दूबे एक ऐसा लड़का है जो अपनी पहली प्रेमिका की याद में एक लेखक बन जाता है और बिट्टी मिश्रा में अपनी पहली प्रेमिका की आदतों को ढूंढ़ता है। चिराग एक मतलबी इन्सान भी है जो अपने मतलब के लिए किसी को भी फंसा देता है। आयुष्मान इस किरदार के साथ पूरी तरह न्याय कर पाए हैं

    फिल्म 'बरेली की बर्फी' के किरदारों के बारे में ये बात ज़रूर पता होनी चाहिए !

    राजकुमार राव का किरदार प्रीतम विद्रोही 

    राजकुमार के इस किरदार ने फिल्म में जान डाल थी है, वो दोहरे किरदार में नज़र आते हैं। एक तरफ वो एकदम शांत और सीधे-साधे व्यक्ति के किरदार में है, तो दूसरी तरफ आवाज़ में भारीपन ला कर वो एक रंगबाज़ लड़के की भूमिका में नज़र आये हैं। 

    फिल्म 'बरेली की बर्फी' के किरदारों के बारे में ये बात ज़रूर पता होनी चाहिए !

    फिल्म में क्या देखने को मिलेगा ?

    फिल्म में भरपूर कॉमेडी है, कहीं-कहीं आपको फिल्म ‘साजन’ की याद ज़रूर आएगी। लेकिन इसके बाद भी फिल्म मज़ेदार है, नए तरह के डायलॉग्स और कॉमेडी है। एक्टर्स ने अपने किरदार में जान डाल थी है। चिराग दूबे के दोस्त से लेकर बड़बोली मम्मी आपको खूब हँसाएगी। डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने अच्छा काम किया है, फिल्म का म्यूजिक भी ठीक है फिल्म अच्छी है पारिवारिक है तो एक बार तो परिवार संग ज़रूर देखी जानी चाहिए

    फिल्म 'बरेली की बर्फी' के किरदारों के बारे में ये बात ज़रूर पता होनी चाहिए !